×

LU में BPEd परीक्षाएं 25 अप्रैल से, MIH एग्जाम का भी शेड्यूल जारी

Newstrack
Published on: 19 April 2016 5:00 PM IST
LU में BPEd परीक्षाएं 25 अप्रैल से, MIH एग्जाम का भी शेड्यूल जारी
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) के फर्स्ट ईयर के एग्जाम 25 अप्रैल से शुरु होंगे। पहले 20 अप्रैल से शुरू होनी थी। परीक्षाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए एलयू की वेबसाइट wwwlkouniv.ac.in पर लॉग ऑन कर सकते है।

नया शेड्युल जारी

-हिस्ट्री एंड फाउंडेशन : 25 अप्रैल 2016

-एनाटॉमी और फिजियोलॉजी : 27 अप्रैल 2016

-हेल्थ एजुकेशन एंड एंवायरमेंट : 29 अप्रैल 2016

-योगा : 1 मई 2016

-ऑफिशिएटिंग एंड कोचिंग : 3 मई 2016

-ऑर्गेनाइजेशन एंड एडमिनिस्ट्रेशन इन फीजियोलॉजी : 5 मई 2016

-एजुकेशन टेक्नॉलजी : 7 मई 2016

-कंटेंपरेरी इश्यूज इन फीजीकल एजुकेशन : 9 मई 2016

एमआईएच का भी बदला शेड्यूल

एमए, मिडीवल (मध्यकालीन) एंड मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री (एमआईएच) थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम का शेड्यूल बदल दिया गया है। अब ये परीक्षा 23 अप्रैल से शुरू होंगी।

ये है नया शिड्यूल

-सोशियो इकोनॉमिक्स और कल्चरल हिस्ट्री ऑफ मिडीवल इंडिया : 23 अप्रैल 2016

-सोशल और कल्चरल हिस्ट्री ऑफ इंडिया : 25 अप्रैल 2016

-कंटेंपरेरी हिस्ट्री ऑफ इंडिया : 27 अप्रैल 2016

-ओपश्नल पेपर

-फ्रीडम स्ट्रगल ऑफ इंडिया

-हिस्ट्री ऑफ मराठा

-हिस्ट्री ऑफ यूपी

-प्रोजेक्ट सबमिशन (समय: सुबह बजे से 11:30 दोपहर 2:30 बजे तक) : 2 मई 2016



Newstrack

Newstrack

Next Story