×

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: 2 अगस्त से ऑनलाइन भरे जाएंगे बैक परीक्षा फॉर्म

By
Published on: 23 July 2017 4:40 AM GMT
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: 2 अगस्त से ऑनलाइन भरे जाएंगे बैक परीक्षा फॉर्म
X
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय: Ph.D में 30 अगस्त से करें ऑनलाइन आवेदन

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा 2017 के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन रेग्युलर और प्राइवेट छात्र-छात्राओं के बैक परीक्षा फॉर्म अगस्त के पहले हफ्ते से भरे जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने तिथि तय कर दी है। 2 अगस्त से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। जबकि 26 अगस्त को परीक्षा की डेट प्रस्तावित की गई है।

2 से 11 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे

-बैक परीक्षा के फॉर्म 2 अगस्त से 11 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे।

-जो कि 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक भरे जा सकेंगे।

-कॉलेजों में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त और विश्वविद्यालय में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त होगी।

-मुख्य परीक्षा 2017 में शामिल होने वाले ही छात्र बैक परीक्षा भर सकेंगे।

-ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर, रेग्युलर और प्राइवेट, पोस्ट ग्रेजुएशन में फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर प्राइवेट, एलएलबी फस्र्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर भूतपूर्व छात्र, एलएलएम फर्स्ट ईयर भूतपूर्व छात्र, सेकेंड ईयर वार्षिक प्रणाली में परीक्षा फार्म भरे जाने हैं।

-सेमेस्टर प्रणाली में पोस्ट ग्रेजुएशन के ट्रेडिशनल कोर्स और ग्रेजुएशन में सभी कोर्स के आखिरी सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं बैक परीक्षा फॉर्म भर सकती है।

Next Story