×

पहनी साड़ी और लगाई मेहंदी तो, NEET में 'नो एंट्री', परीक्षा में आधार कार्ड लाना जरूरी

देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सीबीएसई नीट रविवार (7 मई) को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 103 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा सीबीएसई की ओर से नीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए हैं। इन दिशानिर्देशों का पालन न करने पर परीक्षा देने नहीं दिया जाएगा। सीबीएसई ने नकल पर रोक लगाने के लिए कई तरह के कड़े नियम बनाए हैं, जिनमें ड्रेस कोड से लेकर, कई अन्य सुझाव दिए गए हैं।

priyankajoshi
Published on: 6 May 2017 8:41 AM GMT
पहनी साड़ी और लगाई मेहंदी तो, NEET में नो एंट्री, परीक्षा में आधार कार्ड लाना जरूरी
X

नई दिल्ली : देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2017) रविवार (7 मई) को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए 103 सेंटर्स बनाए गए हैं। इसके अलावा सीबीएसई की ओर से नीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए हैं। इन दिशानिर्देशों का पालन न करने पर परीक्षा देने नहीं दी जाएगी। सीबीएसई ने नकल पर रोक लगाने के लिए कई तरह के कड़े नियम बनाए हैं, जिनमें ड्रेस कोड से लेकर, कई अन्य सुझाव दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें... NEET 2017: SC ने दी इजाजत, 25 साल से ज्यादा उम्र के स्टूडेंट्स भी दे सकेंगे एग्जाम

यह परीक्षा रविवार को सुबह 10 से 1 बजे होगा। सुबह 9:30 बजे के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी। सीबीएसई ने छात्रों को कहा है कि एग्जाम सेंटर में अपना आधार कार्ड लाना न भूले। बिना इसके एग्जामिनेशन हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा। इस बार नीट के लिए रजिस्टर करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया था। छात्रों को नीट की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें अपनी फोटो भी लगानी होगा। इसके अलावा फोटो भी ले जानी होगी।

ये भी पढ़ें... परीक्षा देने से पहले NEET की वेबसाइट से करें अपनी घड़ी का मिलान

इन चीजों पर लगेगी रोक

-नीट एग्जाम के लिए सीबीएसई की ओर से ड्रेस कोड के अलावा कई सख्त नियम बनाए गए हैं।

-गर्ल्‍स स्‍टूडेंट्स के लिए साड़ी पहनने के साथ-साथ मेहंदी लगाने पर भी रोक है।

-बड़े बटन वाले या फूल-पत्ती वाले कपड़े पहनकर आना प्रतिबंधित है।

-छात्र बाहर से पेन-पेंसिल लाना वर्जित है।

ये भी पढ़ें... NEET 2017: गाइडलाइंस जारी, अब छात्र किसी भी तरीके से नहीं कर सकेंगे नकल

-साड़ी या बुर्का पहनने पर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

-इसके अलावा लॉकेट, ताबीज पहनने, ब्रेसलेट और कृपाण अपने पास रखने पर रोक लगाई गई है।

-साथ ही कैंडिडेट्स अपने पास डेबिट-क्रेडिट कार्ड नहीं रख सकते है।

-जूते, फुल स्लीव्स की शर्ट, घड़ी, धूप वाले चश्मे (गॉगल्स), हेयर क्लिप, रबर बैंड, बेल्ट, चूड़ी पहनना परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

आगे की स्लाइड्स में जानें किन चीजों पर नहीं लगेगी रोक...

मंगल सूत्र पर नहीं लगेगी रोक

-सीबीएसई ने इस बार नीट के लिए खास पेन तैयार करवाया है।

-परीक्षा केंद्र में एंट्री के बाद एडमिट कार्ड दिखाने पर यह पेन दिया जाएगा।

-परीक्षा देने वाली विवाहित महिलाओं को मंगल सूत्र पहनने पर नहीं रोका जाएगा।

-छात्र हवाई चप्पल या सैंडल, हाफ टी-शर्ट या शर्ट, ट्राउजर, लैगिंग्स, लोअर, प्लाजो, सलवार, हॉफ स्लीव्स कुर्ती, टॉप पहनकर परीक्षा देने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें... NEET 2017: गाइडलाइंस जारी, अब छात्र किसी भी तरीके से नहीं कर सकेंगे नकल

9 भारतीय भाषाओं में होंगी परीक्षा

- इस साल नीट एग्जाम अंग्रेजी अलावा नौ अन्य भारतीय भाषाओं में भी होगा। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्‍नड़, ओड़िया, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।

- इस बार नीट के लिए 11 लाख 35 हजार 104 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

-पिछले साल की तुलना में 41.42% अधिक है।

-पिछली बार नीट के लिए 8,02,594 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story