×

BANK OF INDIA में 517 पदों पर नियुक्ति, 14 जून तक करें आवेदन

By
Published on: 31 May 2016 6:05 PM IST
BANK OF INDIA में 517 पदों पर नियुक्ति, 14 जून तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) में एक साथ 517 पदों पर वैकेंसी निकली है। जॉब्स मैनेजर, सीनियर मैनेजर और क्रेडिट मैनेजर के पदों पर निकली है। इच्छुक कैंडिडेट्स 14 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 517

पदों का नाम

क्रेडिट ऑफिसर : 217 पद

पे स्केल : 23700-42020 रुपए

मैनेजर : 200 पद

पे स्केल : 31705–45950 रुपए

सीनियर मैनेजर : 100 पद

पे स्केल : 42020-51490 रुपए

एलिजिलिटी : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.bankofindia.co.in/english/career.aspx पर के क्लिक करें।



Next Story