TRENDING TAGS :
BBAU में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, घटाया आवेदन शुल्क, 31 मार्च तक करें अप्लाई
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में मार्च से सेशन 2017-18 के दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने इस बार ऑफलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस भी शुरू किया है। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में बने एडमिशन सेल से ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।
लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में मार्च सेशन 2017-18 के दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने इस बार ऑफलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस भी शुरू कर दिया है।
यूनिवर्सिटी की सेंट्रल लाइब्रेरी में बने एडमिशन सेल से कैंडिडेट्स ऑफलाइन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.bbau.ac.in पर एडमिशन 2017 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अहम तिथियां
-आवेदन की लास्ट डेट : 31 मार्च 2017
-वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख : 15 अप्रैल
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...
26 मई से होंगे एंट्रेस एग्जाम
-बीबीएयू के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो. आरए खान ने कहा कि इस बार भी एंट्रेंस एग्जाम के जरिए ही एडमिशन होंगे।
-वहीं एंट्रेंस एग्जाम 26 मई से 10 जून के बीच करवाए जाएंगे।
-इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में एंट्रेंस एग्जाम करवाया जाएगा।
-ऐसे में कैंडिडेट्स आवेदन करते समय ही ऑप्शन चुने कि उन्हें किस मोड में एंट्रेंस एग्जाम देना है।
घटाया आवेदन फीस
-पिछले साल के मुकाबले इस बार आवेदन शुल्क कम कर दिया गया है।
-एससी-एसटी और फिजिकली हैंडिकैप कैंडिडेट्स के लिए 500 रुपए है, जो पिछली बार 600 रुपये था। -वहीं सामान्य औरऔबीसी के लिए शुल्क 1000 रुपए है, जो पिछली बार 1200 रुपए था।
-कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जो मंगलवार 28 फरवरी की सुबह से ही डिस्प्ले में लगे है।