TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BBAU Lucknow: आचार्य संजय सिंह के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई नैड की बैठक

BBAU Lucknow: परीक्षा नियंत्रक प्रो0 रिपु सूदन सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने की बात की चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में डिजिलॉकर मील का पत्थर साबित होगा।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 18 Aug 2022 8:20 PM IST
bbau lucknow nad meeting concluded under the guidance of acharya sanjay singh
X

BBAU Lucknow  

BBAU Lucknow:बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति आचार्य संजय सिंह के दिशानिर्देशन में नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी (नैड) टीम की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नैड कोऑर्डिनेटर डॉ राजश्री ने की। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 रिपु सूदन सिंह ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शैक्षणिक रिकॉर्ड को डिजिटाइज करने की बात की चर्चा करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में डिजिलॉकर मील का पत्थर साबित होगा।

डॉ राजश्री ने विश्वविद्यालय में नैड टीम द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। नैड टीम के अन्य सदस्य डॉ0 सूफिया अहमद, डॉ0 राहुल वार्ष्णेय, डॉ0 सोमीपम आर सिमरे, डॉ0 अजय कुमार, डॉप अर्पित शैलेश, डॉ0 अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story