×

BBAU में एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, 25 जुलाई से काउंसलिंग शुरू

By
Published on: 11 July 2016 11:40 AM GMT
BBAU में एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, 25 जुलाई से काउंसलिंग शुरू
X

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (बीबीएयू) में एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की काउंसलिंग 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी।

इस बार भी सुपर न्युमेरिक सीट

-बीबीएयू में इस बार भी सुपर न्युमेरिक सीट का प्रावधान रखा गया है।

-इसके तहत हर कोर्स में एक-एक सीट निर्धारित रहेगी।

-इसमें सिंगल गर्ल चाइल्ड, बीपीएल कैटेगरी के कैंडिडेट्स, गंभीर बिमारियों और कश्मीर विस्थापितों के लिए सुपर न्यूमेरिक सीटें होगी।

-यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो. कमल जायसवाल ने बताया कि कोर्सेज की काउंसलिंग विभागीय स्तर पर ही होंगी।

-एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट को-ऑर्डिनेटर की ओर से सभी विभागों को भेज दिया गया है।

फाइनल काउंसलिंग 1 अगस्त तक

-अब लिस्ट के मुताबिक विभाग एडमिशन लेंगे। ये पूरा प्रॉसेस विभाग में ही होगा।

-जो सीटें 27 तक रह जाएंगे उसकी फाइनल काउंसलिंग 1 अगस्त को होगी।

-हालांकि बीबीएयू ने अभी ऑफिशियली काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

-काउंसलिंग में इस बार भी आरक्षण नीति पूर्व की तरह ही लागू होगी इसमें 50 प्रतिशत सीटे एससी-एसटी और 50 प्रतिशत सीटों में जनरल और ओबीसी के कैंडिडेट्स होंगे।

-सुपन न्यूमेरिक सीट हर कोर्स में रखा गया है।

Next Story