×

BBAU ADMISSION 2017: एट्रेंस एग्जाम का ये रहा शेड्यल, परीक्षा 26 मई से

priyankajoshi
Published on: 30 April 2017 11:15 AM GMT
BBAU ADMISSION 2017: एट्रेंस एग्जाम का ये रहा शेड्यल, परीक्षा 26 मई से
X

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 26 मई से शुरू होगी। अंतिम परीक्षा 5 जून को होगी। एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यल जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें... पॉलीटेक्निक सेमेस्टर EXAMS की डेट शीट में बदलाव, अब 20 मई से होंगी परिक्षाएं

ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का एंट्रेंस एग्जाम कई केंद्रों पर होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का एग्जाम ऑनलाइन होगा, जबकि ऑफलाइन आवेदन करने वालों की परीक्षा बीबीएयू कैंपस में कराई जाएगी। हालांकि दोनों मोड की परीक्षाओं में पेपर और परीक्षा का एक ही समय होगा।

ये भी पढ़ें... अब UP के स्कूलों को ऑनलाइन मिलेगी मान्यता, 1.50 लाख स्कूलों में पढ़ाएं जाएंगे कई विषय

क्या कहना है प्रवेश नियंत्रक का?

प्रवेश नियंत्रक आरए खान ने कहा कि कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अपना एंट्रेंस एग्जाम डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने वालों को प्रवेश पत्र डाक के जरिए भेज दिया जाएगा। उनका कहना है कि प्रवेश परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी के लिए बीबीएयू की वेबसाइट bbau.ac.in पर जाएं।

आगे की स्लाइड्स में देखें शेड्यूल...

ये रहा शेड्यूल

परीक्षा तिथिविषय
26 मई 2017 बीकॉम ऑनर्स, एमफार्मा, बीएड।
27 मई 2017 बीटेक, एमएससी ब्रेन एंड कॉग्निशन साइंस, एमएससी हॉर्टिकल्चर, पीएचडी आईटी।
28 मई 2017 एमए हिंदी, इकॉनमिक्स,पीएचडी सोशियॉलजी, बॉयोटेक्नॉलजी, एमएससी बॉयोटेक्नॉलजी व अपलाइड फिजिक्स, एमटेक नैनो साइंस, एमफिल मैनेजमेंट व हिस्ट्री, बीए ऑनर्स पब्लिक एड।
29 मई 2017 पीएचडी इकॉनमिक्स/कंप्यूटर साइंस/इंवायरमेंटल माइक्रोबायॉलजी, एमफिल बीलिब/अपलाइड फिजिक्स/सोशियॉलजी, एमए पॉलेटिकल साइंस/एमलिब, एमएससी पॉलिमर केमिस्ट्री एनर्जी एनवायरमेंट।
30 मई 2017 पीएचडी जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, वन इयर एलएलएम, एमएससी इंडस्ट्रियल माइक्रोबायॉलजी/आईटी/फूड साइंस, पीएचडी हॉर्टिकल्चर/पॉलेटिकल साइंस, एमफिल स्टैटिस्टिक्स, एमबीए एचआर, बीवोक।

31 मई 2017 एमएससी एनवायरनमेंटल साइंस/इनफरर्मेशन सिक्यॉरिटी, पीएचडी अपलाइड केमिस्ट्री/लॉ/एजुकेशन/अपलाइड एनिमल साइंस, बीबीए एलएलबी, बीवोक लाइव स्टॉक, एमए जर्नलिज्म।
01 मई 2017पीजी डिप्लोमा इन हिंदी जर्नलिज्म, एमटेक कंप्यूटर साइंस, पीएचडी अपलाइड फिजिक्स, एलएलएम व एलएलएम इवनिंग, एमए डिवेलपमेंट स्टडीज, एमएमससी जूलॉजी, बीलिब.आई.एससी।
02मई 2017 एमएससी फूड माइक्रोबायॉलजी ऐंड टॉक्सिकॉलजी, एमए पब्लिक एड, डिप्लोमा इन लाइव स्टॉक, एलएलएम ह्यूमन राइट, डिप्लोमा इन डायटिक्स, एमएससी फरेंसिक साइंस।
03 मई 2017 पीएचडी अपलाइड स्टैटिक्स/एनवायरनमेंटल साइंस/लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन साइंस/ मैनेजमेंट, एमफिल मास कम्युनिकेशन, एमटेक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एमए एजुकेशन/हिस्ट्री, एमएससी लाइफ साइंस/अपलाइड स्टैटिस्टिक्स/एनवायरनमेंटल

माइक्रोबायॉलजी, इंटीग्रेटेड बीएससी एमएससी बेसिक साइंस, एमबीए रूरल मैनेजमेंट।

04 मई 2017बीबीए, पीएचडी फार्मास्युटिकल साइंस/हिस्ट्री/होमसाइंस, एमफिल इकॉनमिक्स, एमएससी ह्यूमन डिवेलपमेंट/न्यूक्लियर मेडिसन, एमसीए, बीएससी आईटी/फूड साइंस।
05 मई 2017एमफिल पीएचडी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन डिवेलपमेंट स्टडीज पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्यॉरिटी, एमएसी अपलाइड केमिस्ट्री, पीएचडी।

आगे की स्लाइड्स में देखें परीक्षा की अहम तारीखें...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story