×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BBAU छात्र कर सकेंगे IIT बॉम्बे के कोर्स, ये पाठ्यक्रम होंगे संचालित

बीबीएयू में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. विपिन सक्सेना को इन कोर्स का को-ऑर्जिनेटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। सभी विभागों के हेड को नोटिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। स्टूडेंट्स को अपने हेड के पास आवेदन करना होगा। हेड से डेटा बेस लेकर सभी छात्रों का रिकॉर्ड आईआईटी बॉम्बे भेज दिया जाएगा। इसके बाद छात्रों को लॉगइन मिल जाएगी। उसी के जरिए सभी स्टडी मटेरियल भी मुहैया करवाया जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 2 Nov 2016 3:30 PM IST
BBAU छात्र कर सकेंगे IIT बॉम्बे के कोर्स, ये पाठ्यक्रम होंगे संचालित
X

लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के छात्र अब आईआईटी बॉम्बे के कोर्स अपने कैंपस से ही कर सकेंगे। बीबीएयू और आईआईटी बॉम्बे के बीच करार है। इसके अनुसार अब आईआईटी बॉम्बे के लगभग 8 कोर्स बीबीएयू में ऑनलाइन संचालित होंगे।

इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर एग्जाम ऑनलाइन करवाया जाएगा। हर कोर्स निर्धारित अवधि के होंगे और उसी अवधि के बीच पढ़ाई के बाद कैंडिडेट्स अपनी सुविधा के हिसाब से एग्जाम दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें... UP : स्थानीय निकायों में खाली 2200 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, ये हैं प्रक्रिया

कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

-बीबीएयू में कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रो. विपिन सक्सेना को इन कोर्स का को-ऑर्जिनेटर बनाया गया है।

-उन्होंने बताया कि इन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

-सभी विभागों के हेड को नोटिफिकेशन शुरू कर दिया गया है।

-स्टूडेंट्स को अपने हेड के पास आवेदन करना होगा।

-हेड से डेटा बेस लेकर सभी छात्रों का रिकॉर्ड आईआईटी बॉम्बे भेज दिया जाएगा।

-इसके बाद छात्रों को लॉगिन मिल जाएगी। उसी के जरिए सभी स्टडी मटेरियल भी मुहैया करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें... UP के दर्जनों स्कूलों को शिक्षा विभाग नहीं मानता सेफ, जानिए क्या है कारण

छात्र सुविधाजनक दे सकेंगे एग्जाम

-यह जरूरी नहीं होगा कि सभी छात्रों का एग्जाम एक साथ हो।

-छात्र अपनी सुविधा के हिसाब से एग्जाम दे सकते हैं।

-इसके लिए को-ओर्डिनेटिंग कमिटी से छात्रों को संपर्क करना होगा।

-कमिटी की निगरानी में ही स्टूडेंट्स ऑनलाइन एग्जाम देंगे और पास होने के बाद सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें... UP सरकार ने दिया दीपावली गिफ्ट, होमगार्डों की दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी

सभी कोर्स नि:शुल्क

-स्टूडेंट्स एक से ज्यादा कोर्स भी कर सकेंगे।

-आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स ट्यूटोरियल प्रजेक्ट के तहत किया जा रहा है।

-प्रो. विपिन सक्सेना ने कहा कि कोर्स नि:शुल्क होंगे।

ये भी पढ़ें... बंपर वैकेंसी : बिहार में 46 हजार वैकेंसी, SC/ST को मिलेगी प्राथमिकता

ये कोर्स होंगे संचालित

पर्ल, डिजाइनर, जी केमिकल पेंट, इंक स्केप, जे मोल एप्लिकेशन, बैश, एसेड, जावा बिजनेस एप्लिकेशन, बैश, एसेंड, जावा बिजनेस एप्लिकेशन, टर्टिल, टच, विंडोज, एमएस ऑफिस, वर्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंड, एक्सेस, पेंट, मैथ टाइप, नेट, सी प्लस प्लस जावा, मैटलेब, प्लुएंट, एमएस वर्ड, इंटरनेट एक्सप्लोरर, फोटोशॉप और माया थ्री-जी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story