×

BBAU: निष्कासित स्टूडेंट्स से मिले HRD मिनिस्टर, जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन

डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के 8 दलित स्टूडेंट्स के निष्कासन पर संघर्ष समिति के संयोजक मंडल ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से बुधवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से न्याय दिलाने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग उठाई है। प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में बीबीएयू के वीसी आर सी सोबती को फोन कर सभी 8 दलित स्टूडेंट्स का निष्कासन को 2 दिन के अंदर रद्द किए जाने के निर्देश दिए। इसपर वीसी ने भी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को अपनी सकारात्मक प्रतिक्रया दी।

tiwarishalini
Published on: 19 Oct 2016 2:56 PM IST
BBAU: निष्कासित स्टूडेंट्स से मिले HRD मिनिस्टर, जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन
X

लखनऊ: डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के 8 दलित स्टूडेंट्स के निष्कासन पर संघर्ष समिति के संयोजक मंडल ने दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से बुधवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से न्याय दिलाने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग उठाई है। प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में बीबीएयू के वीसी आर सी सोबती को फोन कर सभी 8 दलित स्टूडेंट्स का निष्कासन को 2 दिन के अंदर रद्द किए जाने के निर्देश दिए। इसपर वीसी ने भी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को अपनी सकारात्मक प्रतिक्रया दी।

यह भी पढ़ें ... BJP MP कौशल किशोर ने भी की BBAU के कुलपति के खिलाफ CBI जांच की मांग

किसने की एचआरडी मिनिस्टर से मुलाकात

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, यूपी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में डॉ. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, अंजनी कुमार और विक्टिम स्टूडेंट्स श्रेयात बौद्ध, संदीप शास्त्री, अश्वनी रंजन ने एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें ... BBAU में मौजूदा आरक्षण व्यवस्था रहेगी, HC में चुनौती देने वाली याचिका खारिज

एचआरडी मिनिस्टर से क्या कहा ?

संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने एचआरडी मंत्री जावड़ेकर से बीबीइयू से 8 दलित स्टूडेंट्स के गलत निष्कासन के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि कुलपति बीबीएयू की हठधर्मिता के चलते कभी भी रोहित वेमुला जैसी घटना घटित हो सकती है। यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। ध्यान भटकाने के लिए दलित स्टूडेंट्स को निशाना बनाया गया।

यह भी पढ़ें ... BBAU के प्रोफेसर पर SC/ST एक्ट में FIR, पहले भी आपराधिक मामले में रहे बर्खास्त

क्या कहा एचआरडी मिनिस्टर ने ?

-एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने स्टूडेट्स को आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर जांच के निर्देश दिए जा रहे हैं।

-जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी और सभी 8 दलित स्टूडेंट्स को जल्द न्याय मिलेगा।

-इसके साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इस मुद्दे को वह पीएम के सामने उठाएंगे।

hrd-bbau

क्या है मामला ?

-बीबीएयू में पिछले महीने प्रो. कमल जायसवाल की कुछ स्टूडेंट्स ने कैंपस में पिटाई कर दी थी।

-इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक 8 सदस्यीय कमिटी बनाकर जांच करवाई।

-इस घटना में 8 स्टूडेंट्स दोषी पाए गए और उन्हें निष्कासित कर दिया गया।

-इसको लेकर पिछले कई दिनों से स्टूडेंट्स आंदोलन कर हैं।

-इनके समर्थन में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स रहे रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला भी मैदान में उतर चुकी हैं।



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story