×

TEACHER बनने में है INTEREST, 10 Feb. से मिलेंगे B.ED के एडमिशन फॉर्म

Newstrack
Published on: 3 Feb 2016 4:53 PM IST
TEACHER बनने में है INTEREST, 10 Feb. से मिलेंगे B.ED के एडमिशन फॉर्म
X

लखनऊ: वैसे स्टुडेंट्स जो बीएड में नामांकन चाहते हैं उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। 2016-2018 सत्र के लिए एंट्रेस एग्जाम की प्रक्रिया 10 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगी। एंट्रेंस एग्जाम के लिए www.lkouniv.ac.in और upbed.nic.in की साइट पर ही ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे।

योग्यता– एप्लिकेंट को ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त हों।

फीस– इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य व ओबीसी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए जबकि एससी-एसटी केटेगरी के लिए 550 रुपए फीस निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स एग्जाम फीस चालान, डेबिट–क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी में 6 फरवरी को वॉक इन इंटरव्यू

पद- प्रॉजेक्ट फेलों (नॉन गेट), प्रॉजेक्ट फैलों (गेट/नेट/जीपैट)

क्वालिफिकेशन – बॉटनी/एन्वायरमेंटल साइंस में पीजी डिग्री + नेट/जीपेट क्वालिफाइड।

वेन्यू – डिपार्मेंट ऑफ एन्वायरमेंटल साइंस

इंटरव्यू डेट – 6 फरवरी 2016

समय- सुबह 11:30 बजे

ऐसे करें अप्लाई – कैंडिडेट्स अपने ओरिजनल व फोटोकॉपी डॉक्यूमेंट्स के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।

वेबसाइट – www.rmlau.ac.in



Newstrack

Newstrack

Next Story