TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP में 593 केंद्र पर 3 लाख अभ्यर्थी दे रहे हैं बीएड इंट्रेंस एग्‍जाम

Admin
Published on: 22 April 2016 10:57 AM IST
UP में 593 केंद्र पर 3 लाख अभ्यर्थी दे रहे हैं बीएड इंट्रेंस एग्‍जाम
X

लखनऊः यूपी के 15 शहरों में 22 अप्रैल को बीएड में एडमिशन के लिए 593 केंद्रों पर 3 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स एंट्रेंंस एग्जाम दे रहे हैं। इस परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) की है।

यह भी पढ़ें... LU में BPEd परीक्षाएं 25 अप्रैल से, MIH एग्जाम का भी शेड्यूल जारी

इलेक्टॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध

-परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में फैक्स, पीसीओ व फोटो कॉपी की दुकानें बंद रहेंगी।

-परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए धारा 144 लागू की गई है।

-परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन और इलेक्टॉनिक उपकरणों लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

2 शिफ्ट में होगा एग्जाम

-परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 से 11 बजे तक और दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक है।

-परीक्षा में शामिल होने वाले दृष्टिबधित कैंडिडेट्स अपने साथ राइटर लेकर आएंगे।

-इन्हें परीक्षा में आधा घंटा का अतिरिक्त समय दिया गया है।



\
Admin

Admin

Next Story