TRENDING TAGS :
B.Ed के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 मार्च से शुरू, आधार कार्ड अनिवार्य
इसके बाद विलंब शुल्क भरकर कैंडिडेट्स 26 से 31 मार्च तक फॉर्म भर सकेंगे। यूपी सरकार ने परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) को दी है। बीएड में एडमिशन के लिए 3 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बीएड का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस बार आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
लखनऊ : यूपी में 2 साल बीएड कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन दस मार्च से शुरू होंगे। 25 मार्च तक कैंडिडे्स बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
इसके बाद विलंब शुल्क भरकर कैंडिडेट्स 26 से 31 मार्च तक फॉर्म भर सकेंगे। यूपी सरकार ने परीक्षा की जिम्मेदारी लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) को दी है। बीएड में एडमिशन के लिए 3 मई को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बीएड का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस बार आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाए...
आवेदन शुल्क अभी तय नहीं
-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क अभी तय नहीं है।
-इसके लिए एक मार्च को शासन में बैठक होगी। इस बार फॉर्म की कीमत सामान्य व ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 1200 रुपए और एससी-एसटी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये निर्धारित की गई है।
-जबकि पिछले वर्ष यह 1100 रुपए व 550 रुपए थी।
मई में रिजल्ट घोषित
-प्रो. खरे ने बताया कि फॉर्म की कीमत में 100 रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।
-उन्होंने बताया कि 3 मई को बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा।
-मई के अंतिम हफ्ते में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
-बीएड में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 1 जून से शुरू होगा।
-सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक बीएड कोर्स में एडमिशन प्रॉसेस 28 जून तक पूरी कर ली जाएगी।