×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BEd One Year: बीएड फिर से एक साल का होगा, चार वर्षीय स्नातक डिग्री वालों को मिलेगा फायदा

BEd One Year: राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके चलते दस साल बाद अब बीएड का पाठ्यक्रम फिर एक वर्षीय हो जाएगा।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Dec 2024 10:42 AM IST (Updated on: 3 Dec 2024 11:23 AM IST)
BEd One Year
X

BEd One Year

BEd One Year: बीएड के स्टूडेंट्स को लेकर फिर एक बार बड़ी खबर आ रही है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से बीएड का स्वरूप और पाठ्यक्रम फिर से बदलने जा रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बीएड में बदलाव हुआ था जिसके दस साल बाद अब फिर से पाठ्यक्रम एक साल का होने जा रहा है। बीएड कॉलेजों के लिए वर्ष 2025 से नए बदलाव की अधिसूचना जारी होगी। जिसके अंतर्गत चार साल के बैचलर डिग्री वाले स्टूडेंट्स बीएड में एडमिशन ले पाएंगे। बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी के नियमों व मापदंड में बदलाव भी 2027 में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड डिग्री पाने वाले बैच के निकलने से पहले हो जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. पंकज अरोड़ा ने बताया कि स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं फर्जी व डमी कॉलेजों पर नकेल कसने की तैयारी तेज हो गई है।

कैसे मिलेगा दाखिला

जो विद्यार्थी चार वर्षीय स्नातक व स्नातकोत्तर का पाठ्यक्रम पूरा कर लिए है वो स्टूडेंट्स एक साल बीएड में एडमिशन ले सकते हैं। इसके साथ तीन साल स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को भी इसमें एडमिशन मिल जायेगा। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड व दो साल बीएड की पढ़ाई वाले विद्यार्थी इसमें दाखिला ले सकेंगे।

किन पाठ्यक्रमों का होगा विस्तार

2023 में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड का पहला बैच शुरू हुआ है। 2025 से इसमें चार नए विशेषज्ञता कोर्स शारीरिक शिक्षा, कला शिक्षा, योग शिक्षा व संस्कृत शिक्षा जोड़े जायेंगे। जो छात्र 12वीं के बाद शिक्षक बनना चाहेंगे, वे इसमें दाखिला ले सकेंगे। पुराना दो वर्षीय बीएड अभी 750 कॉलेजों में चल रहा है उसके पाठ्यक्रमों में भी विस्तार किया जायेगा।

देशभर के साढ़े 15 हजार बीएड कॉलेजों को शिक्षकों के पैन नंबर, उनकी वेतन खाते से पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे वे एक से ज्यादा कॉलेजों में सेवाएं नहीं दे सकेंगे। n डमी व फर्जी कॉलेजों को पकड़ने के लिए जियो कोऑर्डिनेट के तहत शिक्षकों व छात्रों की लाइव फोटो अपलोड करनी होगी।



\
Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story