×

BHU एडमिशन 2017: UG और PG कोर्सेज का नोटिफिकेशन जारी, 4 मार्च तक करें आवेदन

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी( BHU) ने अकैडमिक सेशन 2017 में अंदर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की लास्ट डेट 4 मार्च है।

priyankajoshi
Published on: 19 Feb 2017 5:50 PM IST
BHU एडमिशन 2017: UG और PG कोर्सेज का नोटिफिकेशन जारी, 4 मार्च तक करें आवेदन
X

वाराणसी : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी( BHU) ने अकैडमिक सेशन 2017 में अंदर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की लास्ट डेट 4 मार्च है।

इन कोर्सेज के लिए करें आवेदन

-Bachelor of Arts (BA)

-Bachelor of Commerce (BCom)

-Bachelor of Science (BSc)

-Bachelor of Education (BEd)

-Bachelor of Laws (LLB Hons)

-Bachelor of Arts and Bachelor of Law (BA LLB)

-Bachelor of Physical Education (BP Ed)

-Bachelor of Performing Arts (BPA)

-Bachelor of Fine Arts (BFA)

-Master of Arts (MA)

-Master of Commerce (MCom)

-Master of Science (MSc)

-Master of Education (MEd)

-Master of Laws (LLM Hons)

-Master of Computer Applications (MCA)

-Master of Physical Education (MP Ed)

-Master of Performing Arts (MPA)

-Master of Fine Arts (MFA)

-Master of Computer Applications (MCA)

सेलेक्‍शन प्रॉसेस

यूजी और पीजी प्रोग्राम एंट्रेंस टेस्‍ट के आधार पर चयन किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story