TRENDING TAGS :
BHU Admission 2022: बीएचयू में 15 नवंबर से शुरू होगा स्पॉट राउंड प्रक्रिया
BHU Admission 2022: बीएचयू सभी छात्रों के लिये खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर मॉप अप या स्पाट राउंड में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
BHU Admission 2022: काशी हिंदु विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी के लिए एडमिशन की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। ऐसा छात्रों की मांग पर किया गया। बीएचयू सभी छात्रों के लिये खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर मॉप अप या स्पाट राउंड में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा।
वे छात्र जिन्होंने पूर्व में प्रेफरेंस नहीं भरा है लेकिन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है वे मॉप अप या स्पाट राउंड में शामिल होकर यूजी एवं पीजी कोर्सों में खाली सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजी कोर्सों के लिए मॉप अप प्रक्रिया 15 से 16 नवंबर 2022 तक और पीजी कोर्सों के लिए मॉप अप प्रक्रिया 22 से 23 नवंबर तक चलेगा।
अभ्यर्थी उसी दिन अपनी फीस जमा करके दाखिला ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्व् विद्यालय की वेबसाइट bhuonline.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
एआईपीजीटी एग्जाम में आयुर्वेद संकाय के छात्रों का दबदबा
आयुष मंत्रालय के आल इंडिया पीजी प्रवेश परीक्षा (एआईपीजीटी) 2022 में बीएचयू के छात्रों ने अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष अधिक सफलता प्राप्त की। जिससे संकाय को बधाईयां मिल रही है एवं छात्र एवं षिक्षक प्रसन्न है।
ये सभी छात्र 2016 बैच के है जो 2022 के प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। कुमारी स्मिता पांडेय, सूरज साहू एवं पंकज कुमार ने क्रमशः 20वॉ, 65वॉ और 70वॉ रैंक हासिल किया। रोहित सिंह एवं ममता सिहं ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा अंक प्राप्त किया।
ईडब्लयूएस श्रेणी में अखिलेन्द्र मोहन मिश्र, अम्बरीष मिश्र एवं प्रवेशिका शुक्ल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान आंतरिक वर्ग में प्राप्त किया है। अनुसूचित जाति वर्ग में अमित कुमार, कुमारी सरिता सरोज एवं नेहा कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अनुसूचित जनजाति संवर्ग में शैतान सिंह मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस सफलता पर विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी।