×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bhu admission: BHU में 2000 से ज्यादा सीटों पर होंगे प्रवेश, जानें पूरी डिटेल

Bhu Admission: Bhu में कुछ नये कोर्स में प्रवेश शुरू हो चुके हैं अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 25 Nov 2024 9:52 AM IST
Bhu admission: BHU में 2000 से ज्यादा सीटों पर होंगे प्रवेश, जानें पूरी डिटेल
X

BHU Admission : बीएचयू द्वारा 56 स्पेशल कोर्स में 2062 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। इसके लिए कई चरणों में आवेदन पत्र भरे जाएंगे। प्रथम चरण में अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा। यदि कैंडिडेट पहले से ही आवेदन कर चुके हैं तो डिटेलिंग, कोर्स सेलेक्शन, ऑनलाइन फॉर्म, वरीयता प्राप्त परीक्षा केंद्र, और आवेदन पत्र पर क्लिक कर इसे भरना होगा।

प्रवेश पत्र होंगे जारी जल्द

इन कोर्सेज के लिए परीक्षा होंगी और सभी के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किये जाएंगे.प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को स्वयं से बीएचयू की ऑनलाइन वेबसाइट से डाउनलोड करवा दिया जायेगा जिसे वे प्रिंट करवा सकते है।.बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के द्वारा संचालित किये जा रहे कोर्स मे कर्मचारियों के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में 6 एवं हेल्थ केयर मैनेजमेंट में पांच सीटें आरक्षित की गयी हैं। इन स्पेशल कोर्स में सिर्फ BHU के ही स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे। वहीं टेक्स्टाइल डिजाइनिंग का जो कोर्स है उसमें छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स के लिए योग्यता 8वी या 10वीं पास होनी चाहिए.। इस कोर्स की फीस 10 हजार रुपये तय की गयी है । जबकि अधिकतम सीट 37 और न्यूनतम चार सीट है।

80 सीटें योग शिक्षा के लिए तय

Pg diploma कोर्स के लिए भी अलग मानक सुनिश्चित है । योग शिक्षा में कम से 25 सीटें भी में भी दाखिला हो गया तो भी कोर्स को संचालित किया जाएगा। वार्षिक फीस 10 हजार रुपये तय की गयी है। इसके अतिरिक्त टूरिज्म मैनेजमेंट और ऑफिस मैनेजमेंट में दो वर्ष के डिप्लोमा में 80 सीटों पर दाखिला मिलेगा। कैंडिडेट की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए । हर साल 15 हजार रुपये फीस देनी होगी। यदि 10 सीटों से कम पर प्रवेश हुआ तो इस कोर्स में आगे प्रवेश रोक दिए जाएंगे.

जाने कोर्स की फीस

आयुर्वेदिक पेन मैनेजमेंट से एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में अधिकतम 10 और न्यूनतम एक सीट पर प्रवेश मिलेगा। 10 सीटों में 5 सीटें विदेशियों और बाकी सीटें भारतीय के लिए है। इसकी फीस 3 लाख रुपये वार्षिक है।



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story