×

BHU LLB 2024 Counselling: बीएचयू एलएलबी काउंसलिंग राउंड 4 सीट का आवंटन हुआ शुरू, 15 जुलाई तक स्वीकार करें आवंटन सीट

जो कैंडिडेट BHU LLB की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट यानी bhucuetpg.samarth.edu.in से अपना परिणाम देख या डाउनलोड कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 14 July 2024 12:10 PM IST (Updated on: 14 July 2024 12:12 PM IST)
BHU LLB 2024 Counselling: बीएचयू एलएलबी काउंसलिंग राउंड 4 सीट का आवंटन हुआ शुरू, 15 जुलाई तक स्वीकार करें आवंटन सीट
X

BHU LLB 2024 Counselling: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से एलएलबी सफल परीक्षार्थी के लिए एक अधिसूचना जारी हुई है . एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए राउंड 4 सीट आवंटन के नतीजे प्रकाशित हो चुके हैं । जिन कैंडिडेट्स ने इस बार BHU से एलएलबी की परीक्षा दी थी वे सभी उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट bhu.ac.in के जरिये बीएचयू राउंड 4 सीट आवंटन के परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं । कैंडिडेट्स के पास बीएचयू राउंड 4 की आवंटित सीट को अधिग्रहण करने के लिए 15 जुलाई तक का समय है।

16 जुलाई तक पूरा करें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2024 तक डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन का कार्य पूरा करना जरूरी है. उम्मीदवारों को बीएचयू राउंड 4 सीट आवंटन परिणाम 2024 को डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा . कैंडिडेट अपनी लॉगिन-आई डी विंडो पर रजिस्ट्रशन नम्बर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं .

17 जुलाई तक भरें आवंटन शुल्क

डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद, कैंडिडेट 17 जुलाई 2024 तक आवंटन शुल्क का भुगतान बीएचयू से संबंधित विभाग को ऑनलाइन कर सकते हैं। उमीदवार ये फॉर्मेलिटी समय रहते पूर्ण कर लें विश्वविद्यालय से जारी नियमनुसार तिथि निकल जाने के बाद कैंडिडेट सीट आवंटन के पात्र नहीं होंगे

शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट ध्यान रखें ये बातें

जो शॉर्टलिस्टेड उमीदवार बीएचयू एलएलबी 2024 दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया को सम्पन्न कर रहे हैं उन्हें हाई स्कूल / समकक्ष और इंटरमीडिएट परिणाम, हाई स्कूल डिप्लोमा के समकक्ष, स्नातक प्रमाणपत्र और मार्कशीट, हार्ड कॉपी में बीएचयू एलएलबी एडमिट कार्ड 2024, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रमाण पत्र, खेल सीटों के समर्थन में प्रमाण पत्र जैसे डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी।

बीएचयू प्रवेश 2024: सीट प्रवेश

कैंडिडेट्स नीचे दी गई सारणी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मौजूद सीट मैट्रिक्स का निरिक्षण कर सकते हैं-

पाठ्यक्रम का नाम सीट
एमए लैंग्वेज 1,668
एमए साहित्य 434
एमए प्रोफेशनल कोर्स 267
विशेष पाठ्यक्रम (पर्यटन, कॉर्पोरेट संचार) 114
व्यावसायिक पाठ्यक्रम 310
एम.कॉम 273
एमबीए (विशेष पाठ्यक्रम)139
एलएलबी 300
एलएलएम 45
एमए संगीत 80
आचार्य पाठ्यक्रम 437
एमए सामाजिक विज्ञान 1506
एमए/एमएससी सामान्य विषय 708
एमएफए 88
एमएससी कृषि विज्ञान 339
एमएससी पर्यावरण और सतत विकास 36
एमएससी (विज्ञान) 969
कुल-8,126

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story