×

BHU ADMISSION 2024: BHU में दूसरे राउंड की 4000 सीटों के लिए आवंटन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले राउंड में 5500 अभ्यर्थियों ने की सीट लॉकिंग

BHU में द्वितीय राउंड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है प्रथम राउंड में 5500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सीट आवंटन किया गया है I काउंसलिंग की आगे की प्रक्रिया शुरू होने के पहले BHU में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स पोर्टल से जानकारी लेलें

Garima Shukla
Published on: 23 Aug 2024 1:21 PM IST (Updated on: 23 Aug 2024 1:35 PM IST)
BHU ADMISSION 2024: BHU में दूसरे राउंड की 4000 सीटों के लिए आवंटन प्रक्रिया हुई शुरू, पहले राउंड में 5500 अभ्यर्थियों ने की सीट लॉकिंग
X

BHU CAOUNSELING 2024। बीएचयू द्वारा स्नातक में दाखिले के लिए दूसरे राउंड में सीटों का आवंटन शुरू हो गया है । कमेटी की तरफ से प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर उनके ई-मेल पर प्रेषित कर दिया गया है। जो कैंडिडेट शॉर्टलिस्टेड हुए हैं वे 25 अगस्त की रात 11.59 बजे तक शुल्क जमा कर सकते हैं BHU में एडमिशन लेने के इंट्रेस्टेड छात्रों की संख्या को देखते हुए काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी दो राउंड और संचालित रहेगी I

4 राउंड में होगी BHU काउंसलिंग की प्रक्रिया

विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र में स्नातक में प्रवेश के लिए चार राउंड में सीट आवंटन की प्रक्रिया आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। BHU की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपने 5500 स्टूडेंट्स ने सीट लॉकिंग की प्रक्रिया पूर्ण की है और शुल्क जमा किया है I

4000 सीटें आवंटन के लिए शेष

अभी काउंसलिंग के लिए 4000 सीट आवंटन हेतु शेष हैं । इन सीटों के लिए केंद्रीय प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो. भास्कर भट्टाचार्या के संचालन में बृहस्पतिवार शाम 6 बजे से द्वितीय राउंड के सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया था। चयनित स्टूडेंट्स को नियमानुसार समर्थ एवं स्टूडेंट पोर्टल पर को अलॉटमेंट लेटर भेजा गया है ।

जानिए किस दिन होगा तीसरे और चौथे चरण का सीट आवंटन

कमेटी के चेयरमैन का कहना है कि तीसरे चरण का अनुमानित सीट आवंटन 27 अगस्त और चतुर्थ चरण का आवंटन संभावित रूप से 31 अगस्त को संचालित जाएगा। अगले चरण की प्रक्रिया के लिए कैंडिडेटस से संबंधित पोर्टल पर अपडेट रखने को कहा गया है I



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story