×

BHU ug course admission 2024: BHU से होना चाहते हैं ग्रेजुएट तो यहां जानें प्रवेश की प्रक्रिया

विश्वविद्यालय ने बीएचयू यूजी सूचना बुलेटिन 2024 प्रकाशित किया है। इसमें सीयूईटी के जरिये उपलब्ध कार्यक्रमों, पात्रता, आरक्षण, विषयों और फीस की संपूर्ण जानकारी शामिल है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 22 July 2024 3:42 PM IST
BHU ug course admission 2024: BHU से होना चाहते हैं ग्रेजुएट तो यहां जानें प्रवेश की प्रक्रिया
X

BHU graduate course admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से स्नातक करना चाहते हैं तो आपको जानकर ख़ुशी होगी कि विभाग ने यूजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट ये बात ध्यान रखें जो कैंडिडेट BHU से पढ़ना चाहते हैं वे संस्थान की अधिकृत वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कर दें . अभी ये आवेदन 5 अगस्त 2024 तक होंगे .

जो कैंडिडेट एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी यूजी 2024 में उपस्थित हुए हैं और किसी विशेष कोर्स के लिए जरुरी पात्रता रखते हैं, वे बीएचयू यूजी 2024 प्रवेश पोर्टल के माध्यम से स्वयं को रजिस्टर्ड कर सकते हैं और अपनी समस्त जानकारी भर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

केंद्रीय प्रवेश समिति ने आधिकारिक सूचना के द्वारा सूचित किया है कि कैंडिडेट एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट डिक्लेअर हो जाने के बाद अनिवार्य रजिस्टर्ड फीस सबमिट करके विषय संबंधित वरीयताएँ भर सकते हैं। ये प्रक्रिया 5 अगस्त को रात 11:59 बजे तक संचालित रहेगी।

इतनी सीटों पर मिलेंगे दाखिले

विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर, घटक महाविद्यालयों, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम के लिए कुल 7712 सीटें आवंटित हैं। इसके अलावा, मुख्य परिसर, महिला महाविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में 1182 सशुल्क सीटें उपलब्ध की गयी हैं।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट बीएचयू यूजी कोर्सेज के लिए रजिस्टर्ड करना चाहते हैं तो निम्न अनुदेशों का पालन करें
कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट bhucuet.samarth.edu.in पर जाएं।
वहां होमपेज पर दिए गए विकल्प New Registration लिंक पर क्लिक करें।
कैंडिडेट अपना सीयूईटी आवेदन संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा फिल करें।
कुछ समय अंतराल में नया पेज खुलेगा, पोर्टल पर लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें।
डाक्यूमेंट्स और निर्धारित शुल्क जमा करें

notice- अगर आवेदकों को प्रवेश से संबंधित कोई सवाल हो, तो वे admission.help@bhu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story