TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU UET 2017: ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुरू, ऐसे करें आवेदन

priyankajoshi
Published on: 3 Feb 2017 6:28 PM IST
BHU UET 2017: ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुरू, ऐसे करें आवेदन
X

नई दिल्‍ली : बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की ओर से हर साल अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (UET) अप्रैल/मई में परीक्षा आयोजित कराता है। बीेएचयू ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए 2 फरवरी को ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म शुरू कर दिए है। अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट(PG), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

आगे की स्लाइडस में जाने क्या हैं कोर्सेज...

UET के तहत ये हैं कोर्सेज

B.ED, B.P.Ed, B.Ed Special Education, Shastri Hons, LLb, B.Sc Hons Math Group, BA LLB, B.Sc Hons Bio Group, B.Sc(Ag)/B.Sc(A) RGSC, BA Hons Social Sciences, BFA, BA Hons Arts, BPA, B.Com Hons/B.Com Hons Financial Markets Management.

आगे की स्लाड्स में जानें अहम तिथियां...

अहम तिथियां

-ऑनलाइन एप्‍लीकेशन आवेदन तिथि : 2 फरवरी 2017

-ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की लास्‍ट डेट : 4 मार्च 2017

-एडमिड कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : अप्रैल 2017

-एग्जामिनेशन डेट : अप्रैल 2017

-'आंसर की' की तारीख : टेस्ट पूरा होने के कुछ दिनों बाद

-रिजल्ट की घोषणा : मई 2017

आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रक्रिया...

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

-बीेएचयू के एंट्रेंस एग्जाम पोर्टल पर रजिस्‍टर करें।

-अब अपनी पसंद का कोर्स सेलेक्‍ट करें।

-फॉर्म में पूछी गई सभी डिटेल्स को ध्‍यानपूर्वक भरें।

-फीस जमा करने के बाद अपनी एप्‍लिकेशन सबमिट करें।

-कोर्स डिटेलिंग, ऑनलाइन फॉर्म और एग्जाम की डेट से संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम पोर्टल www.bhuonline.in पर उपलब्ध होगी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story