TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU ADMISSION 2024: BHU की शेष सीटों पर शुरू हुआ स्पॉट राउंड 2 , जानें क्या है पंजीकरण की प्रक्रिया

BHU ADMISSION 2024: बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट आज शाम 6 बजे जारी किया गया हैI बीएचयू UG द्वितीय चरण का सीट अलॉटमेंट परिणाम डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 19 Sept 2024 9:03 PM IST
BHU ADMISSION 2024: BHU की शेष सीटों पर शुरू हुआ स्पॉट राउंड 2 , जानें क्या है पंजीकरण की प्रक्रिया
X

BHU ADMISSION 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो भी कैंडिडेट्स द्वितीय चरण की काउंसिलंग में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट से bhucuet.samarth.edu.in से सीट आवंटन परिणाम देख सकते हैं I

प्रवेश शुल्क होगा ऑनलाइन जमा

बीएचयू यूजी एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट आज शाम 6 बजे जारी किया गया हैI बीएचयू UG द्वितीय चरण का सीट अलॉटमेंट परिणाम डाउनलोड करने के लिए लॉगिन आईडी संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी I BHU की आवंटित सीटों के लिए प्रवेश शुल्क 20 सितंबर तक ऑनलाइन जमा किया जाएगा । यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित समय पर शुल्क जमा नहीं करता है तो उसका सीट आवंटन रद्द कर दिया जाएगा I

इतनी शेष सीटों पर होगी काउंसलिंग

BHU की सभी चार राउंड की काउंसलिंग और एक स्पॉट राउंड की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन अभी भी UG कोर्स के लिए लगभग 1000 सीटें और पीजी कोर्स के लिए करीब 1700 सीटें रिक्त रह गयी हैं I सेकंड स्पॉट राउंड में इन बची हुई सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया होनी बाकि है I

ऐसे करें आवेदन

जो डाक्यूमेंट्स द्वितीय स्पॉट राउंड के लिए अपलोड किये जाएंगे उनमें दसवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र बारहवीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र , अभ्यर्थी की फोटो , अभ्यर्थी के दस्कत ये अनिवार्य दस्तावेज संलग्न किये जाएंगेI स्पॉट राउंड में पंजीकरण करने के लिए bhucuet.samarth.edu.in इस अधिकृत वेबसाइट पर जाएं , निर्देशानुसार लॉगिन करें फॉर्म भरें उसके बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें शुल्क जमा करें और फॉर्म सब्मिट कर देंI

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story