TRENDING TAGS :
Bhu Ug Admission 2024: UG SPOT ROUND प्रवेश आज होंगे शुरू, जानें शेड्यूल
BHU UG ADMISSION 2024: BHU UG 2024 के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं जो कैंडिडेट्स इस प्रवेश प्रक्रिया के इच्छुक हैं वे आज शाम 5 बजे से आवेदन कर सकते हैं
BHU ADMISSION 2024: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU ) के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में स्पॉट राउंड के एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज 9 सितम्बर शाम 5 बजे से शुरू हो रही है I . वे कैंडिडेट्स जो BHU में प्रवेश के लिए अंतिम चरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट bhu.ac.in. से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं I
BHU ADMISSION 2024 : प्रवेश का अंतिम मौका
BHU SPOT ROUND में आवेदन की प्रक्रिया 9 सितम्बर यानि आज से शुरू हो रही है I पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2024 निर्धारित है. सीट अलॉटमेंट के लिए फाइनल रिजल्ट 12 सितंबर को घोषित किए जाएंगेI ये पंजीकरण और आवेदन का अंतिम मौका है इसलिए तय समय सीमा के अंदर प्रक्रिया पूरी कर दें IBHU ADMISSION 2024: आवेदन शुल्क
BHU UG एडमिशन स्पॉट राउंड के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा I ये फीस NON-REFUNDABLE है यानि प्रवेश न लेने या सीट आवंटित न होने पर किसी भी कीमत पर शुल्क वापस नहीं किया जाएगा .BHU ADMISSION 2024: ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी
BHU UG SPOT ROUND का हिस्सा बनने के लिए जिन डाक्यूमेंट्स को संलग्न किया जाना है उनमें 10वीं-12वीं की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, फोटोग्राफ, स्कैन्ड सिग्नेचर वगैरह सभी जरूरी दस्तावेज शामिल हैं IBHU ADMISSION 2024: जानें किसे मिलेगा प्रवेश
BHU द्वारा अधिकृत सूचना प्रकाशित की गयी I जिसके आधार पर तय किया गया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय 4 वर्ष का UG ग्रेजुएट और रिसर्च दोनों प्रोग्राम ऑफर करता है. इस प्रोग्राम का नाम UG ऑनर्स और UG ऑनर्स विद रिसर्च है. जिन स्टूडेंट्स का CGPA केवल दस प्रतिशत है , उन्हें ही UG ऑनर्स विद रिसर्च कोर्स चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी .BHU ADMISSION 2024: ये है एडमिशन के महत्वपूर्ण तिथियां
स्पॉट राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक संचालित रहेगी I स्पॉट राउंड सीट आवंटन और शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 12 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होगीI प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज संबंधी रिपोर्टिंग 13 सितंबर से 14 सितंबर तक पूरी करनी है Next Story