TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बिहार बोर्ड: 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी बढ़े हैं। 2018 में 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थी थे, वहीं इस बार एक लाख 23 हजार 318 परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार छात्र के साथ छात्राओं की भी संख्या बढ़ी है। इस बार इंटर परीक्षा 2019 में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

Shivakant Shukla
Published on: 30 March 2019 3:33 PM IST
बिहार बोर्ड: 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
X

लखनऊ: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) पटना के करीब 13 लाख छात्रों के भाग्य का फैसला होगा। बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2019 के परिणाम 30 मार्च को दोपहर 2:30 बजे जारी कर दिया।

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का यह रिजल्ट तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर रिजल्ट को बोर्ड वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।

बोर्ड द्वारा पहली बार मार्च में रिजल्ट जारी की जा रही है। चुकी 2007 में समायोजन होने के बाद हर साल मई के दूसरे सप्ताह के बाद ही रिजल्ट निकलता रहा है। 2014 से 2018 तक की बात करें तो मई तीसरे और चौथे सप्ताह में इंटर का रिजल्ट जारी हुआ है। लेकिन इस बार परीक्षा खत्म होने के मात्र 44 दिनों के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।

इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षार्थी बढ़े हैं। 2018 में 11 लाख 92 हजार 053 परीक्षार्थी थे, वहीं इस बार एक लाख 23 हजार 318 परीक्षार्थी बढ़े हैं। इस बार छात्र के साथ छात्राओं की भी संख्या बढ़ी है। इस बार इंटर परीक्षा 2019 में कुल 13 लाख 15 हजार 371 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

मोबाइल पर ऐसे देखें र‍िजल्‍ट

मोबाइल पर र‍िजल्‍ट देखने के ल‍िए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और bsebssresult.com पर जाना होगा। यहां छात्रों को रिजल्ट 2019 के टैब पर क्‍ल‍िक करना होगा। इसके बाद 12वीं कक्षा के रिजल्ट का ऑप्‍शन द‍िखाई देगा। इस पर क्‍ल‍िक करने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर, नाम या स्कूल का नाम डालना होगा। इसके बाद सब्‍म‍िट बटन क्‍ल‍िक करते ही र‍िजल्‍ट ओपन हो जाएगा।

एसएमएस से जानें नतीजे

SMS से र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए साइंस, कॉमर्स और आर्ट के छात्रों के ल‍िए प्रक्र‍िया अलग है। साइंस के छात्र अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में BSEB12SROLLNUMBER ल‍िखें। उसके बाद इसे 56263 पर भेज दें। कॉमर्स के छात्र BSEB12CROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें, वहीं आर्ट के छात्र BSEB12AROLLNUMBER टाइप कर 56263 पर भेजें।

इन स्‍टेप्‍स से चेक करें रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड 12वीं के छात्र रिजल्‍ट देखने के ल‍िए सबसे पहले वेबसाइट https://www.bsebinteredu.in पर जाएं।

उसके बाद रिजल्‍ट टैब पर क्‍ल‍िक कर अपना रोल नंबर, क्‍लास और जन्‍मतिथि डालें।

उसके बाद आपका रिजल्‍ट सामने खुलकर आ जाएगा।

इस रिजल्‍ट का एक प्र‍िंट आउट लेकर अपने पास रख लें।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story