×

Bihar board exam 2025: बिहार 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथियां हुई घोषित, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड

Bihar board exam 2025: बिहार बोर्ड की परीक्षा तिथि जारी हो गयी हैं जो भी अभ्यर्थी एग्जाम देंगे वे अधिकृत वेबसाइट से datesheet डाउनलोड कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 8 Dec 2024 6:01 PM IST
Bihar board exam 2025: बिहार 10वीं और 12वीं परीक्षा की तिथियां हुई घोषित, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
X

Bihar board Exam 2025: बिहार बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई है। जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हो रहे हैं वे secondary.biharboardonline.com से डेटशीट chek कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं

परीक्षा तिथि के अनुसार 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से प्रारम्भ होगी।

इतने कैंडिडेट ने भरा फॉर्म

बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार इंटर परीक्षा में 12 लाख 89 हजार 601 और मैट्रिक की परीक्षा के लिए 15 लाख 81 हजार 79 छात्रों ने फॉर्म भरा है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि उपलब्ध है. बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स को 12 दिसंबर तक विवरण में सुधार के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने होंगे। इसके साथ ही बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के मॉडल पेपर भी पहले ही रिलीज कर दिए हैं।

जनवरी में जारी होंगे प्रवेश पत्र

बोर्ड द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि इंटर परीक्षा 2025 के प्रवेश पत्र 21 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 21 जनवरी से 31 के मध्य प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे । वहीं, मैट्रिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 8 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। सभी स्कूल 8 जनवरी से 15 के बीच मैट्रिक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे।

बोर्ड परीक्षा सारणी यहां से करें डाउनलोड

छात्र बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा समय सारणी यहां बताए चरणों का पालन करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं:

बीएसईबी स्कूल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाएं।

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं परीक्षा तिथि पत्र 2025 पर क्लिक करें।

बिहार बोर्ड की डेटशीट पीडीएफ पीडीएफ प्रारूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्लान बनाकर तैयारी करें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story