×

Bihar DEIEd Exam: डीएलएड कोर्स की परीक्षा अगस्त में, जानें ऑनलाइन एग्जाम होंगे कितने अंकों के

Bihar DEIEd Exam: ऑनलाइन एग्जाम 150 अंकों के होंगे। ढाई घंटे में 150 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे। प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 3 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेंगे।

Network
Newstrack Network
Published on: 13 July 2022 9:02 AM IST
UP Lekhpal Exam
X

UP Lekhpal Exam (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Bihar DEIEd Exam: बिहार में डीएलएड कोर्स (Bihar DEIEd) में एडमिशन के लिए परीक्षा अगस्त में शुरू होगी। यह परीक्षा तीसरे सप्ताह तक चलेगी। यह परीक्षा NCTE से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी और निजी संस्थानों में होने वाले कोर्स के लिए मान्य होगी। ऑनलाइन एग्जाम 150 अंकों के होंगे। ढाई घंटे में 150 प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे।

प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 3 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक कटेंगे। सामान्य हिन्दी या उर्दू, गणित 30-30 प्रश्न 90-90 अंकों के होंगे। विज्ञान और सामाजिक अध्ययन में 20-20 प्रश्न 60-60 अंकों के और सामान्य अंग्रेजी और तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता के 25-25 प्रश्नों के लिए 75-75 अंक होंगे।

बता दें कि सत्र 2022-24 के लिए कुल 30,700 सीटों के लिए नामांकन होना है। अब तक 1.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की है।

फॉर्म की अंतिम तिथि 17 जुलाई

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून से डीएलएड के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। फॉर्म की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को 50% अंकों के साथ ही 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story