×

Bihar DElEd Admission 2022: आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, नोट कर लें नई तारीख

BSEB DElEd परीक्षा 2021 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है...

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 23 Aug 2021 5:20 AM GMT
Bihar DElEd Admission 2022
X

Bihar DElEd आवेदन फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी (social media)

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने BSEB DElEd परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 24 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की ये है आखिरी डेट

बिहार बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि BSEB DElEd फेस टू फेस कोर्स की फर्स्ट ईयर की परीक्षा और 2019-21 की सेकंड ईयर की परीक्षा फॉर्म 24 अगस्त 2021 तक भरा जा सकता है। अगर कोई स्टूडेंट विलंब शुल्क के साथ बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरना चाहता है तो वह 25 अगस्त से 27 अगस्त तक फॉर्म भर सकता है।

ऐसे भरें बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म

  • सबसे पहले आप बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
  • यहां लॉगइन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर पेज को लॉगइन करें।
  • फिर बिहार डीएलएड परीक्षा सत्र को क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म में दर्ज सभी पॉइंट्स को एक बार फिर से ध्यान से पढ़कर फॉर्म भरें और सबमिट करें।
  • बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर ले लें।

बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म आवेदन करेक्शन की ये है लास्ट डेट

बिहार बोर्ड डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा 2020-2022 और बिहार बोर्ड डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा 2019-21 के लिए आवेदन फॉर्म में 28 अगस्त से 31 अगस्त तक स्टूडेंट्स करेक्शन करा सकते हैं। निर्धारित तारीख के बाद स्टूडेंट्स फॉर्म में किसी प्रकार का करेक्शन नहीं करा सकते हैं।

ये है बिहार डीएलएड का हेल्पलाइन नंबर

अगर किसी स्टूडेंट्स को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, तो वह बीएसईबी डीएलएड की हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकता है।

आवेदन _ फॉर्म को भरने से पहले एक बार सभी स्टूडेंट्स ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर सारी डिटेल्स जरूर पढ़ ले।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story