×

Bihar Board 10th Result 2017: प्रेम कुमार ने 93% से किया टॉप, देखें टॉपर्स की मार्कशीट

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे गुरुवार (22 जून) को दोपहर जारी कर दिए गए। इस साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 6 एक ही सिमुलतला स्‍कूल से हैं। ये स्‍कूल जमुई में है इसे राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिनती होती है।

priyankajoshi
Published on: 22 Jun 2017 11:07 AM GMT
Bihar Board 10th Result 2017: प्रेम कुमार ने 93% से किया टॉप, देखें टॉपर्स की मार्कशीट
X

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे गुरुवार (22 जून) को दोपहर जारी कर दिए गए। इस साल कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 6 एक ही सिमुलतला स्‍कूल से हैं। ये स्‍कूल जमुई में है इसे राज्‍य के बेस्‍ट स्‍कूलों में गिनती होती है।

बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB ) के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि इस साल 51 प्रतिशत पास हुए हैं। इसके साथ ही फर्स्‍ट डिवीजन में 14 प्रतिशत बच्‍चे उत्तीर्ण हुए हैं। सेकेंड डिवीजन में 27 फीसदी बच्‍चे और 3rd डिवीजन में 9.33 पर्सेंट बच्‍चे उत्तीर्ण हुए हैं।

ये रहें टॉपर्स

-लखीसराय के रहने वाले प्रेम कुमार ने पहले स्‍थान हासिल किया।

-उसने 500 में से 465 अंक प्राप्त किए।

-दूसरे नंबर पर जमुई से भव्‍या कुमारी हैं, जिन्होंने 500 में से 464 फीसदी अंक पाए है।

- जमुई से तीसरे नंबर पर हर्षिता कुमारी है।

-उन्होंने 500 में से 462 अंक प्राप्‍त किए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें टॉप 10 छात्रों की लिस्ट

ये हैं टॉप 10 छात्रों की लिस्ट

1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465

2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 93%

3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462-92.8%

4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460

5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460

6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460

7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459

8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458

9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458

10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458

आगे की स्लाइड्स में देखें टॉपर प्रेम कुमार की मार्कशीट...

आगे की स्लाइड्स में देखें टॉपर भव्या कुमारी की मार्कशीट...

आगे की स्लाइड्स में देखें टॉपर हर्षिता कुमारी की मार्कशीट...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story