×

Bihar TET 2017: परिणाम जारी, फेल हुए 35 हजार कैंडिडेट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में 43794 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। उनमें से सिर्फ 7038 ही उत्तीण हो पाए। जबकि करीब 35 हजार उम्मीदवार असफल रहें। बता दें कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया था। खबर ये भी है कि उन उम्मीदवारों का रिजल्‍ट कैंसिल कर दिया गया जिन्‍होंने परीक्षा के नियमों की अवहेलना की थी।

priyankajoshi
Published on: 22 Sept 2017 12:26 PM IST
Bihar TET 2017: परिणाम जारी, फेल हुए 35 हजार कैंडिडेट्स
X

पटना : बिहार टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET 2017) के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। यह परीक्षा 23 जुलाई 2017 को आयोजित हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस परीक्षा में 43794 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। उनमें से सिर्फ 7038 ही उत्तीण हो पाए। जबकि करीब 35 हजार उम्मीदवार असफल रहें। बता दें कि इस बार परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया था। खबर ये भी है कि उन उम्मीदवारों का रिजल्‍ट कैंसिल कर दिया गया जिन्‍होंने परीक्षा के नियमों की अवहेलना की थी।

ऐसे चेक करें परिणाम

-कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bsebonline.net पर लॉगिन करें।

-इसके बाद रोल नंबर और जन्‍मतिथि सबमिट करें।

-इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन के सामने होगा।

एसटी और औीसी का रिजल्ट बेहत

टीईटी में अनुसूचित जनजाति (एसटी) और ओबीसी में बीसी वन और बीसी टू का रिजल्ट सामान्य वर्ग से बेहतर हुआ है। हालांकि, सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए 55 प्रतिशत कटऑफ रखा गया था। पुरुष वर्ग के लिए 60 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया था।

क्या कहना है अभ्यर्थियों का?

उम्मीदवार का कहना है बीसी वन और बीसी टू में पुरुष के साथ- महिलाओं का कटऑफ 55% रखा गया है। इसी का विरोध हो रहा है। सामान्य श्रेणी की महिलाओं को जैसे छूट दी गई है वैसे ओबीसी महिलाओं को छूट क्यों नहीं दी गई।

ओबीसी में बीसी वन और बीसी टू कटऑफ को एक समान तय किए जाने का विरोध भी कैंडिडेट्स कर रहे हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story