TRENDING TAGS :
BIHAR TET EXAM 2017: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 23 जुलाई को
बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (TET 2017) का एडमिट कार्ड रविवार (16 जुलाई) से जारी हो गया है। कैंडिडेट्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की वेबसाइट www.bsebonline.net या www.biharboard.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
पटना : बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (TET 2017) का एडमिट कार्ड रविवार (16 जुलाई) से जारी हो गया है। कैंडिडेट्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की वेबसाइट www.bsebonline.net या www.biharboard.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा 23 जुलाई को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) तथा दूसरी पाली में पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक) की परीक्षा होगी। जो कैंडिडेट्स पेपर वन और दो दोनों के लिए आवेदन दिए हैं वह दोनों पाली की परीक्षा में समिमिलित होंगे।
सूबे में 348 केंद्र
-राजधानी में 30 केंद्र बनाए गए हैं।
-जबकि सूबे में 348 केंद्र बनाए गए हैं।
-इन केंद्रों पर 15,555 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल होंगे।
-इसमें 2,43,459 कैंडिडेट्स हिस्सा लेते है।
-पेपर I की परीक्षा में 50,950 और पेपर II में 1,92,509 कैंडिडेट्स के आवेदन सही पाए गए हैं।
-दोनों पेपर में एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।