×

BOARD EXAM 2025: बोर्ड परीक्षा में लाने हैं 95 % अंक , जानें कुछ बेहतरीन टिप्स

BOARD EXAM 2025: कुछ ही दिनों में बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली है जो भी परीक्षार्थी इस वर्ष एग्जाम दे रहे हैं वे 95 % अंक हासिल करना चाहते हैं तो कुछ उपाय जान सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 20 Jan 2025 5:53 PM IST
BOARD EXAM 2025: बोर्ड परीक्षा में लाने हैं 95 % अंक , जानें कुछ बेहतरीन टिप्स
X

BOARD EXAM 2025: बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षा में किया गया बेहतर प्रेजेंटेशन भी काफी महत्वपूर्ण होता है I यदि परीक्षा में परीक्षार्थी प्रश्नों के उत्तर बेहतरीन तरीके से देते हैं तो उसका एग्जाम रिजल्ट पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलता है I इसलिए जब भी परीक्षा में बेहतर उत्तर लिखने की तयारी करें तो कुछ बहुत ही जरूरी और अहम टिप्स ध्यान रखने बेहद जरूरी होते हैं I ताकि अभ्यर्थी की मेहनत बेकार न जाए अभ्यर्थी के लिए उत्तर देने के कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके परीक्षा में बढ़िया अंक हासिल किए जा सकते हैंI

क्वैश्चन ठीक ढंग से पढ़ें

कई बार स्टूडेंट्स प्रश्न ठीक ढंग से नहीं पढ़ते हैं और इसका नतीजा ये होता है जल्दबाजी के कारण अभ्यर्थी उत्तर लिखने में त्रुटि कर देते हैं। यानि कभी कभी परीक्षार्थी पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर नहीं दे पाते हैं ये उनकी परीक्षा की सबसे बड़ी भूल साबित होती है I अतः ये आवश्यक है क्वैश्चन पेपर मिलने के बाद उसे उचित तरिके से पढ़ लें उसके बाद प्रश्न का उत्तर दें ।

अधिक नंबर के प्रश्नों को करें हल

परीक्षार्थी प्रयास करें जो प्रश्न अधिक अंकों के पूछे जाते हैं उन्हें अनिवार्य तौर पर हल करें I सही उत्तर लिखने पर प्रश्न के अंक तीव्रता से अर्जित किये जा सकते हैं। इसलिए जिस प्रश्न के ज्यादा अंक हों उन्हें ध्यानपूर्वक व्यवस्थित तरह से लिखने का प्रयास करें I अच्छे उत्तर के जरिए आप बड़ी संख्या में अंक अर्जित कर सकते हैं।

तथ्यात्मक आंसर दें

उत्तर लिखते समय तथ्य यानि फैक्ट्स काफी मायने रखते हैं I इसलिए फैक्चुअल आंसर देने की कोशिश करें I यदि किसी उत्तर के साथ डायग्राम कवर करना जरूरी है तो उसे अवश्य बनाएं। साथ ही चित्र पर नाम अवश्य लिखें, जिससे परीक्षक पूरे अंक अभ्यर्थी को दे सके।

हर प्रश्न करें सॉल्व

बोर्ड परीक्षा की सबसे खास बात ये होती है गलत उत्तर के लिए किसी भी तरह की कोई नेगेटिव अंकन नहीं किया जाता है इसलिए कोशिश करें की सभी प्रश्न अटेम्ट करें I अगर उत्तर की सटीकता नहीं पता है तो भी थोड़ा बहुत आईडिया होने पर उसे तार्किक अनुसार लिखें । किसी भी स्थिति में प्रश्न खाली न जाने दें I

शब्द सीमा के अंदर दें उत्तर

जितनी शब्द सीमा में उत्तर पूछा गया है उतने में ही जवाब देने का प्रयास करें बहुत अधिक प्रश्न के जवाब को खींचे नहीं I अनावश्यक डिटेल न लिखें इससे व्यर्थ का समय तो बर्बाद होगा ही साथ ही उत्तर भी बोरिंग हो सकता है इसलिए योजनाबद्द तरह से आंसर दें I कैरेक्टर लिमिट में उत्तर के सभी सेक्शन जैसे- इंट्रो, बॉडी, और निष्कर्ष कवर हो जाए, क्योंकि आधा- अधूरा आंसर लिखने से भी परीक्षक की नजर में खराब प्रभाव परीक्षक पर पड़ता है।

उत्तर के बीच स्पेस दें

उत्तर लिखते समय प्रत्येक दो शब्दों के बीच उचित स्पेस अवश्य दें। सभी 15-20 शब्दों को एक ही पंक्ति में लिखने की गलती कभी न करें। परीक्षक को अधिक शब्दों को पढ़ने में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है और इसका प्रभाव कैंडिडेट्स के द्वारा प्राप्त किये गए ग्रेड पर पड़ेगा।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story