TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Board हाईस्कूल: आधे घंटे पहले whatsapp पर लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर

sujeetkumar
Published on: 27 March 2017 12:04 PM IST
UP Board हाईस्कूल: आधे घंटे पहले whatsapp पर लीक हुआ अंग्रेजी का पेपर
X

बरेली: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा शुरु होने के आधे घंटे पहले ही सोमवार 27 मार्च को अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। हाईस्कूल का एग्जाम 7:30 बजे से शुरु होता है। अंग्रेजी का पर्चा आधे घंटे पहले ही मार्केट में आउट हो गया जो वाट्सएप से लीक किया गया। सुबह सात बजे पेपर तमाम छात्रों के मोबाइल पर धड़ल्ले से वायरल हो गया। पेपर का कोर्ड 817 एएल है।

यह भी पढ़ें...UP बोर्ड रिजल्ट: 10th में टॉप 2 पोजिशन पर एक ही स्कूल की 3 सहेलियां

कैसे वायरल हुआ पेपर?

-सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर पेपर वायरल हुआ।

-पेपर देखने के बाद 7 बजकर 27 मिनट पर इसकी सूचना डीआईओएस को दी गई।

-उन्हें यह जानकारी उस वक्त दी गई जब वह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकले थे।

-सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर जब पेपर को जांचा गया तो लीक हुआ पेपर सही निकला।

यह भी पढ़ें...16 मार्च से UP बोर्ड के एग्जाम, नकल रोकने के लिए WhatsApp ग्रुप से होगी केंद्र की निगरानी

डीआईओएस ने बताया

-आर्दश इंटर कॉलेज भमौरा से पेपर लीक होने की सूचना मिली थी।

-जिसके बाद पेपर शुरु होने से पहले ही सचल दल भेज दिया गया।

-पेपर लीक होने की सूचना उच्च अधिकारियों को भी दी गई है, ऐसा भी हो सकता है, कि पेपर किसी और जिले से आउट होकर बरेली के छात्रों के पास पहुंचा हो।

यह भी पढ़ें...UP बोर्ड EXAMS 2017: गलत पेपर मिलने से छात्राएं परेशान, लगाई मदद की गुहार

शनिवार को इंटर का पेपर हुआ था लीक

-इससे पहले शनिवार को दूसरी पाली में इंटर केमिस्ट्री का पेपर भी 20 मिनट पहले आउट हुआ था।

-उस दिन भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि पेपर किस सेंटर से आउट हुआ है।

यह भी पढ़ें...UP BOARD 2017: परीक्षा के पहले ही दिन हाई स्कूल के कुल 6789 परीक्षार्थियों ने नहीं दिया एग्जाम

खास बात यह है कि मीडिया तक वायरल पेपर परीक्षा शुरु होने से 30 या 20 मिनट पहले ही आ रहा है, जबकि पूरी संभावना इस बात की है नकल माफिया पेपर काफी समय पहले ही आउट कर छात्रों को महंगे दामों में बेचते है।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story