×

CCSU: B.PEd-M.PEd में प्रवेश के लिए फिजिकल परीक्षा 24 सितंबर से

By
Published on: 22 Sept 2016 10:54 AM IST
CCSU: B.PEd-M.PEd में प्रवेश के लिए फिजिकल परीक्षा 24 सितंबर से
X

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) ने बीपीएड और एमपीएड के शैक्षिक सत्र 2016-18 में प्रवेश के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल एक्‍जाम) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि के क्रीड़ा मैदान में बीपीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शारीरिक परीक्षण 24 सितम्बर से शुरू होगा।

दो पालियों में होगा शारीरिक परीक्षण

-बीपीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शारीरिक परीक्षण 24 सितम्बर से शुरू होगा और 26 सितम्बर तक चलेगा।

-मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर के छात्रों का 24 सितम्बर को शारीरिक परीक्षण होगा।

-वहीं शामली, बागपत, बिजनौर, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के छूटे छात्रों का 25 सितम्बर को होगा।

-उधर एमपीएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों का शारीरिक परीक्षण 26 सितंबर को दो पालियो में कराया जाएगा।

-छात्रों को आॅनलाइन पंजीकरण आवेदन पत्र, जमा शुल्क का चालान, चार फोटो व अन्य जरूरी दस्तावेज लाना जरूरी होगा।



Next Story