×

BPSC EXAMS: प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 60 से 62वीं प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल यह परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की गई थी। इसमें 8282 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

priyankajoshi
Published on: 14 Sep 2017 6:43 AM GMT
BPSC EXAMS: प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक
X

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 60 से 62वीं प्रीलिमिनरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल यह परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित की गई थी। इसमें 8282 उम्मीदवार सफल हुए हैं।

ये भी पढ़ें... CPAT 2017: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 25 SEPT तक करें आवेदन

प्रारंभिक परीक्षा के लिए 2,43,708 आवेदन आए थे। इस परीक्षा में 1,60,086 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 8,282 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। मुख्य परीक्षा फरवरी 2018 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी नतीजे https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें... ICAI CA EXAMS 2017: परीक्षा 1 नवंबर से, ये रहा शेड्यूल

इस परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। सामान्य श्रेणी पुरुष का कटऑफ 97 और महिला का 86 है। 642 पदों के लिए 10 गुणा उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। BPSC के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि 642 पदों के लिए 12 फरवरी को 35 जिलों के 390 परीक्षा केंद्र में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था।

ये भी पढ़ें... इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 सितंबर तक बढ़ी, छात्रों को सुविधा

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story