×

BPSC का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

Shivakant Shukla
Published on: 20 Aug 2018 4:32 AM GMT
BPSC का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
X

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 56वीं, 57वीं, 58वीं व 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 736 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर 1914 उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में रखा गया था। 18 उम्मीदवार साक्षात्कार में उपस्थित नहीं हो सके।

बीपीएससी का रिजल्ट आयोग की साइट पर उपलब्ध करा दी गई है। bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध है। बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से रिजल्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार, 56वीं, 57वीं, 58वीं और 59वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के अंकपत्र शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story