×

BPSC PT Exam Result 2022: बिहार सहायक अभियोजन पदाधिकारी के PT एग्जाम का रिजल्ट आउट, छठे चरण के टीचर कॉउंसलिंग का शिड्यूल जारी

BPSC PT Exam Result 2022: 27 अप्रैल 2021 को आयोग द्वारा जारी किया गया था। जिसमें 3995 परीक्षार्थी को सफल घोषित किया गया था।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Sep 2022 3:32 AM GMT (Updated on: 16 Sep 2022 4:19 AM GMT)
BPSC PT Exam Result 2022
X

BPSC PT Exam Result 2022 (photo: social media )

Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक अभियोजन पदाधिकारी PT एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग के अनुसार, इसमें कुल 5470 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल 19201 उम्मीदवार उपस्थित हुए। परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को राज्य के 7 जिलों में स्थित 71 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था।

दरअसल, 27 अप्रैल 2021 को आयोग द्वारा जारी किया गया था। जिसमें 3995 परीक्षार्थी को सफल घोषित किया गया था। जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने BPSC को विभाग में सहायक अभियोजन अधिकारियों के 553 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में संशोधन करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद आज यानी 15 सितंबर 2022 को अतिरिक्त 1475 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।

28 सितंबर को शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे

शिक्षा विभाग द्वारा छठे चरण के टीचर काउंसलिंग में जिला परिषद काउंसलिंग इकाइयों के तहत हाई स्कूल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर से बांटे जाएंगे। इसका शेड्यूल जारी हो चुका है।

इस बार पटना और सारण जिला परिषद इस काउंसलिंग में शामिल नहीं है। विभाग के अनुसार, प्रतीक्षा सूची और रोस्टर बिंदु के अनुसार चयन सूची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला एनआईसी की वेबसाइट पर 26 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story