×

BPSC में 1065 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

priyankajoshi
Published on: 17 March 2017 9:42 AM GMT
BPSC में 1065 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
X

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 1,065 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीपीएससी ने खाली पदों को तीन विज्ञापनों में बांटकर घोषित किया है। इसी वजह से आवेदन फॉर्म भी हर विज्ञापन के साथ अलग-अलग जारी किए गए हैं।

इस कारण कैंडिडेट्स किसी एक आवेदन फॉर्म से उन्हीं पदों के लिए आवेदन कर पाेगा, जो आवेदन फॉर्म से संबंधित विज्ञापन में शामिल होंगे। एप्लिकेशन फॉर्म डाक के जरिए 12 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे।

आरक्षण का लाभ

-हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासियों को मिलेगा।

-अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...

विज्ञापन संख्या के आधार पर खाली पदों का विवरण

विज्ञापन संख्या : 02/2017

पद का नाम : असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)

कुल पद : 963

विभाग के अनुसार पदों का वर्गीकरण

-पथ निर्माण विभाग, पद : 236

-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पद : 60

-लघु जल संसाधन विभाग, पद : 58

-जल संसाधन विभाग, पद : 284

-भवन निर्माण विभाग, पद : 75

-ग्रामीण कार्य विभाग, पद : 250

विज्ञापन संख्या : 03/2017

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

असिस्टेंट इंजीनियर (मेकेनिकल)

कुल पद : 96

-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, पद : 06

-लघु जल संसाधन विभाग, पद : 27

-जल संसाधन विभाग, पद : 63

विज्ञापन संख्या : 04/2017

असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), पद : 06

यहां होगी नियुक्ति : पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग

सभी पदों के लिए योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से सिविल/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

एज लिमिट :

-न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल।

-अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है।

-बिहार के एससी और एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है।

-सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु की गणना 1 अगस्त 2016 को आधार मानकर की जाएगी।

-लेकिन अधिकतम आयु की गणना के लिए अलग-अलग तारीखों को आधार माना जाएगा।

विज्ञापन संख्या : 04/2017 के पदों के लिए अधिकतम आयु की गणना 1 अक्तूबर 2011 के आधार पर की जाएगी। इसी तरह विज्ञापन संख्या (02/2017 और 03/2017) के पदों के लिए अधिकतम आयु की गणना 1 अगस्त 2012 को आधार मानकर होगी।

सैलरी : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में 5400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

सेलेक्शन प्रॉसेस :

लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया कुल 1000 अंकों की होगी।

लिखित परीक्षा का फॉरमैट

लिखित परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी। इसमें छह प्रश्नपत्र शामिल होंगे। पहले तीन प्रश्नपत्र 100-100 अंक के होंगे। अंतिम तीन प्रश्नपत्र 200-200 अंक के होंगे, लेकिन बराबर अंकों के दो भागों में बंटे होंगे।

-प्रश्नपत्र-I : सामान्य अंग्रेजी

-प्रश्नपत्र-II : सामान्य हिंदी

-प्रश्नपत्र-III : सामान्य अध्ययन

-पहले तीन प्रश्नपत्रों में शामिल सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

-प्रश्नपत्र-IV : सामान्य अभियंत्रण विज्ञान। यह प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा। भाग-I में पद से संबंधित विषय से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग-II में पद से संबंधित विषय से विस्तृत उत्तर वाले प्रश्न (निबंधात्मक) पूछे जाएंगे।

-प्रश्नपत्र-V और प्रश्न पत्र-VI : पद से संबंधित इंजीनियरिंग विषय पर आधारित होंगे। दोनों ही प्रश्नपत्रों में शामिल प्रश्न दो-दो भागों में बंटे होंगे। हर प्रश्नपत्र में पहला भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, तो दूसरा भाग विस्तृत उत्तर वाले प्रश्नों पर।

-अंतिम तीन प्रश्नपत्रों के बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले भाग को हल करने के लिए एक घंटे का वक्त मिलेगा, तो विस्तृत उत्तर वाले प्रश्नों के भाग के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

-प्रश्नपत्र-I और प्रश्नपत्र-II क्वालिफाइंग होंगे। इनमें पास होने के लिए 30-30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इनके अंक मेरिट सूची में नहीं जुड़ेंगे।

इंटरव्यू :

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इंटरव्यू के लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित हैं।

आवेदन शुल्क :

-800 रुपये। बिहार के एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये। आवेदन शुल्क में बैंक चार्ज भी शामिल है।

-इसका भुगतान चालान के माध्यम से एसबीआई की किसी शाखा में करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।

-फिर '03-03-2017, प्रेस रिलीज फॉर असिस्टेंट इंजीनियर (एडवटाईजमेंट नंबर 04/ 03/ 02- 2017)' लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।

-उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

चालान का प्रोफॉर्मा ऐसे करें डाउनलोड

-वेबसाइट के होमपेज www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

-इसके बाद '03-03-2017, प्रेस रिलीज फॉर असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल/ मेकेनिकल)विद एनिमल एंड फिशरीज रिसोर्सेज डिपार्टमेंट/ वेरियस डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ बिहार (एडवटाईजमेंट नंबर 04/ 03/ 02- 2017)' लिंक पर क्लिक करें।

-ऐसा करने पर चालान का प्रोफॉर्मा डाउनलोड हो जाएगा। अब ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकालें और तय शुल्क के साथ बैंक में जमा करें।

फॉर्म को ध्यान से भरें

-इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को निर्देशानुसार भरें।

-फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं।

साथ ही फोटोग्राफ पर अपने सिग्नेचर भी करें।

-अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को, चालान की 'बीपीएससी कॉपी' और मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ निर्धारित पते पर रजिस्टर्ड/ स्पीड पोस्ट से भेज दें।

-जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म को भेजें, उसके ऊपर 'आवेदित पद का नाम' और 'विज्ञापन संख्या' जरूर लिखें।

-आवेदन फॉर्म को काले या नीले बॉल प्वॉइंट पेन से ही भरें।

आवेदन फॉर्म के साथ इन्हें डॉक्यूमेंट्स को भेजें

-10वीं का प्रमाणपत्र (जन्म तिथि जांचने के लिए)

-बीई/ बीटेक/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा का प्रमाणपत्र

-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

-फोटो पहचान पत्र

-सभी प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी ही भेजें।

यहां भेजें आवेदन फॉर्म

-अपर सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15 जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना-800001

-डाक से आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल 2017 (शाम 5: 30 बजे तक) स्वीकार किए जाएंगे।

अधिक जानकारी इस नंबर पर 0612-2215651 फोन करें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story