TRENDING TAGS :
BPSSC SI PET Admit Card Released : बिहार पुलिस SI और सार्जेंट पीईटी का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार SI PET का एडमिट कार्ड जारी किया गया है।
BPSSC Pet Admit Card Released : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने आज, 27 मई को बिहार पुलिस (Bihar Police) में एसआई (SI) के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर रिक्तियां निकाली थी। जिसके तहत आज बीपीएसएससी ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) और सार्जेंट (Sergeant) पदों की भर्ती के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा (PET Exam) के लिए एडमिट कार्ड जारी (Admit Card Released) कर दिया गया है।
बता दें कि, इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार एसआई पीईटी का एडमिट कार्ड शुक्रवार को 11 बजे जारी किया गया है।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
- उसके बाद, वेबसाइट के होम पेज पर दिए Download Admit Card Of PET For The Post Of Sub Inspector/Sergeant के दिए लिंक पर क्लिक करें।
-अब, आपसे उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी।
-जानकारी उपलब्ध कराने के बाद उसे सबमिट कर दें।
-कैंडिडेट की जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
-एडमिट कार्ड चेक करने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
14 हजार 856 कैंडिडेट्स योग्य घोषित
बता दें कि, सब इंस्पेक्टर (sub Inspector) और सार्जेंट (sergeant) के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी PET जून में आयोजित होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSC) ने 14 हजार 856 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया है। मुख्य परीक्षा के बाद कैंडिडेट को पीईटी के लिए बुलाया गया है।
जानें PET परीक्षा के नियम
- PET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने के लिए दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक अनिवार्य है।
- महिलाओं तथा पुरुषों के लिए नियम तय हैं।
- पुरुषों के एक मील की दौड़ के लिए 6 मिनट 30 सेकंड की समय सीमा तय की गई है।
- महिलाओं की दौड़ में एक किलोमीटर के लिए छह मिनट का वक्त तय किया गया है।
- जबकि, ऊंची कूद में पुरुषों के लिए कम से कम चार फीट जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम तीन फीट का मानक तय है।
- वहीं, लंबी कूद में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 12 फीट तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 9 फीट की दूरी तय की गई है।
- गोला फेंक में पुरुष को जहां 16 पाउंड के गोले को न्यूनतम 16 फीट तक फेंकना होगा, वहीं महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 10 फीट तक फेंकना होगा।