TRENDING TAGS :
BSEB Date Sheet 2023: बीएसईबी मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा समय सारणी जारी, एसे करें डाउनलोड
BSEB Date Sheet 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटर (कक्षा 12वीं) की अंतिम परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया है। परीक्षा 14 फरवरी से आयोजित की जाएगी।
BSEB Bihar Board 10th, 12th, Date Sheet 2023 Out: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटर (कक्षा 12वीं) की अंतिम परीक्षा के लिए विस्तृत डेट शीट या टाइम टेबल जारी किया है। बीएसईबी डेट शीट के अनुसार, परीक्षा 14 फरवरी से आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस वर्ष आयोजित होने वाली बीएसईबी वार्षिक बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत हैं, वो ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना विषयवार परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस विषय से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
दो पाली में होंगी बिहार बोर्ड परीक्षाएं
परीक्षा दो पालियों में होगी - पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा और एडमिट कार्ड तारीख
इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से प्रारंभ हो रही है, वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी। उससे पहले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी को प्रकाशित किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन 19 जनवरी से 21 जनवरी तक किए जाएंगे।
बीएसईबी बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 डेट और शिफ्ट
14 फरवरी
शिफ्ट 1: मैथ्स (110),
शिफ्ट 2: मैथ्स (210)
15 फरवरी
शिफ्ट 1: साइंस (112),
शिफ्ट 2: साइंस (212)
16 फरवरी
शिफ्ट 1: सोशल साइंस (111),
शिफ्ट 2: सोशल साइंस (211)
17 फरवरी
शिफ्ट 1: अंग्रेजी (113),
शिफ्ट 2: अंग्रेजी (213)
20 फरवरी
शिफ्ट 1: मातृ भाषा,
शिफ्ट 2: मातृ भाषा
21 फरवरी
शिफ्ट 1: दूसरी भारतीय भाषा,
शिफ्ट 2: दूसरी भारतीय भाषा
22 फरवरी
शिफ्ट 1: इलेक्टिव,
शिफ्ट 2: इलेक्टिव
दृष्टिहीन बच्चो के लिए विज्ञान और मैथ के प्रश्नपत्र के स्थान पर संगीत और गृह विज्ञान की परीक्षा समान पाली में कराई जाएगी।