×

Bihar Board 10th result 2017: 20 जून को आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं का परिणाम 20 जून को आएगा। ये जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है। 12वीं का रिजल्ट यहां पर लाखों छात्रों ने चेक किया है।  12वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी हुआ। जिसमें भारी गिरावट दर्ज की गई।

priyankajoshi
Published on: 17 Jun 2017 2:03 PM IST
Bihar Board 10th result 2017: 20 जून को आएंगे नतीजे, ऐसे करें चेक
X

पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं का परिणाम 20 जून को आएगा। ये जानकारी बोर्ड के अधिकारियों ने दी है। 12वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी हुआ, जिसमें भारी गिरावट दर्ज की गई।

इंटर साइंस के रिजल्ट में सिर्फ 30.11 प्रतिशत छात्र पास हुए। आर्ट्स में 37.13 फीसदी और कॉमर्स में 73.76 पर्सेंट छात्रों को सफलता मिली है। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.biharboard.ac.in/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है।

1 मार्च से शुरू हुई परीक्षाएं

-BSEB राज्य में 10वीं का आयोजन करता है।

-बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी, जो 8 मार्च तक चलीं।

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं परीक्षा के नतीजे मई महीने के अंत या जून में जारी कर सकता है।

-बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति करती है।

फरवरी-मार्च में होती है परीक्षा

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-मार्च के माह में किया जाता है।

-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है। इसकी स्थापना 1952 में हुई थी।

-इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोशी, तिरहुत, दरभंगा, पटना, मगध और सारन) आते हैं। -10वीं बोर्ड के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story