×

BTC पेपर लीक होने से रद्द हुई थी परीक्षा, अब एग्जाम होगा 20 मई को

By
Published on: 8 May 2016 8:25 PM IST
BTC पेपर लीक होने से रद्द हुई थी परीक्षा, अब एग्जाम होगा 20 मई को
X

इलाहाबाद: पेपर लीक होने के कारण निरस्त की गई 25 अप्रैल को आयोजित बीटीसी 2014 प्रथम सेमेस्टर का हिंदी, संस्कृत और कंप्यूटर विषयों की परीक्षा अब 20 मई को होगी।

वाट्सऐप पर पेपर हुआ था लीक

-पेपर लीक से सबक लेते हुए इस बार जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रश्न रखे जाएंगे।

-25 अप्रैल को 63 जिलों के 124 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में लगभग 46000 ट्रेनी शामिल हुए थे।

-22 और 23 अप्रैल को 2 दिनों में 5 पेपर की परीक्षा हो चुकी थी।

-तीसरे दिन 25 अप्रैल को हिंदी, संस्कृत और कंप्यूटर विषय की परीक्षा से पहले पेपर वाट्सऐप पर लीक हुआ था।

-बाद में परीक्षा रद्द कर दी गई थी।



Next Story