राजस्थान विद्युत वितरण निगम में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 13 Sep 2018 10:03 AM GMT
राजस्थान विद्युत वितरण निगम में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
X

नई दिल्ली: राजस्थान विद्युत वितरण निगम में दसवीं पास के लिए बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। यहां 2412 हेल्पर-II के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आरक्षण का लाभ सिर्फ राजस्थान के मूल निवासियों को प्राप्त होगा।

यह भर्तियां राज्य के विद्युत वितरण निगम, जिनमें जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 1360 (अनारक्षित- 679), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 391 (अनारक्षित- 180), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 338 (अनारक्षित- 171) एवं राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 323 (अनारक्षित- 161) में इतने पदों पर निकाली हैं

योग्यता: उम्मीदवार राजस्थान सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा सीबीएसई बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा:

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2019 के आधार पर 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।

कैसे होगा चयन: उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और प्रमाण पत्र सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा : जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगा नगर, उदयपुर, नई दिल्ली, आगरा, इंदौर और अहमदाबाद आदि|

शुल्क: सामान्य उम्मीदवार जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख या उससे अधिक है उनके लिए 850 रुपये और जिन समान्य वर्ग के उम्मीदवार का आय इससे कम है औरएससी/एसटी/बीसी/एमबीसी उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये है।

शुल्क भुगतान: शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार दिए गए इस वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story