TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MU में बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्र कर सकेंगे लॉ में PHD, जल्द करें आवेदन

मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) में बिना एंट्रेंस एग्जाम के लॉ में पीएचडी करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स से आवेदन मंगाए है। इसके लिए 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों का 20 जनवरी मौखिक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा मे पास हुए छात्रों को पीएचडी करने का मौका मिलेगा।

priyankajoshi
Published on: 28 Nov 2016 6:54 PM IST
MU में बिना एंट्रेंस एग्जाम के छात्र कर सकेंगे लॉ में PHD, जल्द करें आवेदन
X

मुंबई : मुंबई यूनिवर्सिटी (एमयू) में बिना एंट्रेंस एग्जाम के लॉ में पीएचडी करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स से आवेदन मंगाए है। इसके लिए 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों का 20 जनवरी मौखिक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा मे पास हुए छात्रों को पीएचडी करने का मौका मिलेगा।

एमयू के लॉ डिपार्टमेंट की हेड का क्या कहना है?

-एमयू के लॉ डिपार्टमेंट की हेड डॉ. रश्मि ओझा का कहना है कि नेट, सेट, एमफिल, जेआरएफ और गेट एग्जाम पास होने वाले कैंडिडेट्स को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा से छूट मिली है, वे पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-उन्हें आवेदन के साथ नेट, सेट, एमफिल, जेआरएफ का सत्यापित प्रमाणपत्र जमा करना होगा।

-इसके साथ ही नवंबर 2016 में पेट (लॉ) किए स्टूडेंट्स को भी पीएचडी की मौखिक परीक्षा के लिए सत्यापित प्रमाणपत्र के साथ आवेदन करना है।

आवेदन शुल्क

-कैंडिडेट्स एमयू के फोर्ट कैंपस स्थित लॉ डिपार्टमेंट से 100 रुपए जमा कर फार्म ले सकते हैं।

-जो स्टूडेंट्स तय तिथि के अंदर आवेदन करेंगे, उनके ही आवेदन पर एमयू विचार करेगी।

-इसके बाद एमयू की तरफ से मौखिक परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी होगी।

-जिन अभ्यर्थियों का नाम इस लिस्ट में होगा, उन्हीं का 20 जनवरी को लॉ डिपार्टमेंट में मौखिक परीक्षा होगा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story