×

Course without NEET: नीट के बिना भी कर सकते है मेडिकल की पढ़ाई, 12वी पास के लिए हैं करियर बनाने के शानदार मौके

नीट की परीक्षा पास किये बिना भी कैंडिडेट चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न कोर्स में बीएससी करके करियर संवार सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 14 July 2024 7:05 PM IST (Updated on: 14 July 2024 7:06 PM IST)
Course without NEET: नीट के बिना भी कर सकते है मेडिकल की पढ़ाई, 12वी पास के लिए हैं करियर बनाने के शानदार मौके
X
Click the Play button to listen to article

Course without NEET examination : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET देश की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इस साल नीट यूजी पेपर लीक होने के बाद कैंडिडेट्स की मेहनत व्यर्थ हो गयी .दूसरी तरफ NEET एक ऐसी परीक्षा भी है जहां कम्पटीशन काफी हाई होता है जिससे स्टूडेंट्स चिंतित हो जाते हैं . ऐसे में जो कैंडिडेट मेडिकल फील्ड में अपना करियर संवारना चाहते हैं वे बिना NEET किये भी चिकित्सा क्षेत्र के टॉप लेवल के कोर्स कर सालाना लाखों की सैलरी पर जॉब हासिल कर सकते हैं .चलिए जानते हैं बिना NEET EXAM में कैसे बनाएं बाहरवीं के बाद अपना करियर..

नीट के बिना मेडिकल कोर्स के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

नीट बिना मेडिकल कोर्स के लिए कुछ योग्यता के मापदंड तय किये गए हैं उन तय पात्रता को ध्यान रखें जरूरी है
कैंडिडेट को 55 प्रतिशत अंको के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान या गणित से बारहवीं की पढ़ाई की होनी चाहिए .
कुछ विश्वविद्यालय निजी स्तर पर भी प्रवेश परीक्षाएं कराते हैं उन्हें पास करने के बाद भी कैंडिडेट इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं

नर्सिंग में बैचलर प्रोग्राम

नर्सिंग एक प्रोफेशनल कोर्स है जो बिना नीट किये कैंडिडेट को मेडिकल सेक्टर में करियर बनाने के मौके देता है । इसकी पढ़ाई प्राइवेट कॉलेज से भी की जा सकती है. इसके लिए कॉलेज के निजी स्तर पर या राज्यिक स्तर की परीक्षा देकर दाखिला लिया जा सकता है. यह 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स है। नर्सिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद अभ्यर्थी स्टाफ नर्स, रजिस्टर्ड नर्स, नर्स शिक्षक, मेडिकल कोडर आदि के रूप में जॉब ज्वाइन कर सकते हैं।

फिजियोथेरेपी में बैचलर प्रोग्राम

फिजियोथेरेपी कोर्स करके भी मेडिकल सेक्टर में शानदार करियर बनाया जा सकता है . इस कोर्स के अंतर्गत कैंडिडेट बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल कर सकते है. किसी राज्य स्तरीय अच्छे कॉलेज से इस कोर्स में दाखिला मिल सकता है .फिजियोथेरेपी या बीपीटी में स्नातक करने के बाद, अभ्यर्थी के पास कई कॅरियर ऑप्शन होते है जैसे कि फिटनेस क्लिनिक, फिटनेस एक्सपर्ट, सर्जिकल यूनिट्स इंचार्ज और फिजियोथेरेपिस्ट बनकर लाखों में कमाई की जा सकती है .

पशु चिकित्सा में बैचलर प्रोग्राम

पशु चिकित्सा विज्ञान भी ऐसा कोर्स है जिसमे बिना नीट पास किये भी दाखिला मिल सकता है .हालाँकि इसकी पढ़ाई अन्य मेडिकल विभागों से थोड़ी महंगी हो सकती है . कैंडिडेट बाहरवीं पास करने के बाद बैचलर इन वेटरनरी साइंस का कोर्स कर सकते हैं। यह 5.5 वर्षीय एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है होता है . 6 महीने पशुओं के उपचार से संबंधित इंटर्नशिप करके बीवीएससी ग्रेजुएट डॉक्टर बनकर इस सेक्टर में सेवाएं दे सकते हैं. कोर्स करने के बाद कैंडिडेट सहायक पशुचिकित्सक, वेटरनरी फार्मकोलॉजिस्ट, वेटरनरी न्यूरोलॉजिस्ट आदि के रूप में करियर बना सकते हैं।

मनोविज्ञान में बैचलर प्रोग्राम

आज के समय में मनोवैज्ञानिक का करियर काफी डिमांडिंग है . इस कोर्स के लिए भी कैंडिडेट 12वीं के बाद बिना नीट के बीए ऑनर्स साइकोलॉजी का ऑप्शन चयनित कर सकते हैं। यह तीन वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स है। ग्रेजुएशन करने के बाद उम्मीदवारों को निजी और सरकारी क्षेत्रों में आसानी से सालाना लाखों के पैकेज में नौकरी मिल सकती है। इस कोर्स की पढ़ाई करने के बाद विश्वविद्यालयों, सरकारी एजेंसियों, क्लीनिकों, स्कूलों और अस्पतालों में नौकरी मिल जाती है। मनोविज्ञान स्नातक न केवल मनोवैज्ञानिक, बल्कि सीमा बल अधिकारी, न्यूरोसाइंटिस्ट आदि के रूप में नौकरी पाते हैं।

फार्मेसिस्ट में बैचलर प्रोग्राम

फार्मेसिस्ट आज का जाना माना कोर्स है बिना नीट के फार्मेसिस्ट में पढ़ाई करने वालो की संख्या बढ़ती जा आरही है साइंस बायोलॉजी से पढ़ाई करने के बाद निजी कॉलेज या राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा देकर कॉलेज से तीन वर्षीय बी फार्मा का कोर्स करके दाखिला ले सकते है .इस कोर्स को पूरा करने के बाद सरकारी और निजी विभाग में फार्मेसिस्ट बनसकते है या फिर स्वयं का मेडिकल स्टोर खोल सकते है .अस्पताल में नौकरी पा सकते है और यहाँ तक की स्पोर्ट के क्षेत्र में एक्सपर्ट बन बेहतरीन कमाई कर सकते है



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story