TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPTET: अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी दिखा दे सकेंगे परीक्षा, पढ़ें अन्य लेटेस्ट अपडेट

Shivakant Shukla
Published on: 16 Nov 2018 9:50 AM IST
UPTET: अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी दिखा दे सकेंगे परीक्षा, पढ़ें अन्य लेटेस्ट अपडेट
X

प्रयागराज: 18 नवंबर को होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 एग्जाम में अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रमाणित फोटोकॉपी दिखाकर भी केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। बता दें कि प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र, फोटो आईडी भी लाना अनिवार्य होगा।

डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने टीईटी केंद्र के प्रधानाचार्यों को गुरुवार को निर्देश जारी किया है। डीआईओएस ने बताया कि तमाम अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र संस्थान में जमा होंगे, ऐसे में किसी को दिक्क्त न हो। इसलिए यह व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें— UPTET: इधर नकलमाफिया भी कर रहे परीक्षा की तैयारी, प्रशासन बेखबर, पढ़ें ये स्पेशल रिपोर्ट

आगामी 18 नवंबर को राजधानी में यह परीक्षा 84 केंद्रों पर दो पालियों में होगी। परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की गई है। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट खोला जाएगा। उसके बाद 30 मिनट पहले परीक्षार्थियों को कमरे में प्रवेश दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की प्रति संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। जिस अभ्यर्थी के पास ये दस्तावेज नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें— ये है UPTET से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट, जानें कौन परीक्षा में होगा शामिल और कौन बाहर?

प्रत्येक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण के किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल प्रति लेकर आएंगे। साथ ही अपना फोटो पहचान पत्र जिनमें निर्वाचन कार्ड, बैंक पास बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट एवं आधार कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र के रूप में लाना जरूरी होगा।

परीक्षा के पहले बड़ी लापरवाही आई सामने

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद में टीईटी परीक्षा के लिए डिबार स्कूल को भी केंद्र बना दिया गया है। और वहीं कई ऐसे स्कूल भी हैं जहां सीसीटीवी या वॉयस रिकार्डर नहीं है। जबकि टीईटी के परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन में था कि यथासंभव सीसीटीवी लगे स्कूलों को ही केंद्र बनाया जाए।

परीक्षा के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती

टीईटी के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पर्यवेक्षक केंद्रों पर पहुंचेंगे। केंद्र की सभी व्यवस्था का काम उनके पास हैं।

ये भी पढ़ें— UPTET: OMR शीट पर ओवरराइटिंग-कटिंग करने पर नहीं होगा मूल्यांकन, जानें ये खास बातें

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कंट्रोल रूम गठित किया है। जिसका नंबर-0532-2466761, 2466769 है। परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को इस पर रिपोर्ट देनी होगी।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story