×

रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 2018: इस माह के अन्त तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड

Shivakant Shukla
Published on: 24 Aug 2018 6:01 AM
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2018: इस माह के अन्त तक जारी हो सकता है एडमिट कार्ड
X

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप 'सी' की परीक्षा के बाद जल्द ही ग्रुप 'डी' की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार लंबे समय से इस परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंताजार कर रहे हैं उनके लिए ये खुशी की खबर है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप 'डी' की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। उम्मीद है कि एडमिट कार्ड अगस्त के अंत तक जारी कर दिेए जाएंगे।

जैसे ही ग्रुप डी के एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे, उम्मीदवार भारतीय रेलवे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने जिस जगह से आवेदन किया है वह नीचे दी गई साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन वेबसाइट्स से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)

RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)

RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)

RRB रांची (rrbranchi.gov.in)

RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)

RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)

RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)

RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)

RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)

RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)

RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)

RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)

बता दें, रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी भर्ती में कुल 2.37 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। रेलवे ने मार्च में विभिन्न विभागों में एक लाख पद भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसमें असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन नौकरियों के लिए 50 लाख से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं 26,502 लोको पायलट और तकनीशियन पद और 62,907 ग्रुप डी पदों पर भर्ती होनी हैै



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story