TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

LU : कैंडिडेट्स को मिली राहत, 23 मई से ADMIT CARD कर सकेंगे डाउनलोड

By
Published on: 5 May 2016 4:26 PM IST
LU : कैंडिडेट्स को मिली राहत, 23 मई से ADMIT CARD कर सकेंगे डाउनलोड
X

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में होने वाली एंट्रेंस एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 23 मई से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए एलयू ने स्नातक के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय सरकारी फोटोयुक्त पहचान पत्र इस्तेमाल करने की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

अभ्यर्थियों को मिली राहत

-अब कैंडिडेट्स अपने कॉलेज के फोटोयुक्त पहचान पत्र का नंबर भरकर भी फॉर्म पूरा कर सकते हैं।

-सरकारी आईडी अनिवार्य होने के चलते अभ्यर्थियों को समस्या आ रही थी।

-सबसे ज्यादा समस्या उन कैंडिडेट्स के साथ थी, जो 18 साल से कम उम्र के थे।

-एलयू ने ऐसे अभ्यर्थियों को आधार कार्ड आवेदन करने पर मिलने वाले रिफ्रेंस नंबर से फॉर्म भरने का विकल्प दिया था, लेकिन वह भी बहुत काम नहीं आया।

कैंडिडेट्स के बढ़ने की संभावना

-उम्मीद है कि अब आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

-इसके साथ ही एलयू की वेबसाइट पर पहले ई-चालान से शुल्क जमा करने का विकल्प नहीं आ रहा था।

-केवल ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते थे।

-प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल मिश्रा ने बताया कि गुरुवार से वेबसाइट पर ई-चालान डाउनलोड होना शुरू हो गया।

-अब चालान के माध्यम से एचडीएफसी बैंक की किसी शाखा में भी फीस जमा कर सकते हैं।



\

Next Story