TRENDING TAGS :
JNU एडमिशन 2017 के लिए हो जाए तैयार, आवेदन प्रक्रिया शुरू
देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक जवाहरलाल विश्वविद्यालय (JNU) में दाखिले के लिए तैयार हो जाएं। यह अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं। जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE 2017) ने एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन जेएनयू ने अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के कई कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू कर दिया है। कोई भी इच्छुक आवेदक JNUEE 2017 के लिए आवेदन कर सकता हैं, तो अवसर ना गवाएं आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अप्लाई करें।
नई दिल्ली : देशभर की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक जवाहरलाल विश्वविद्यालय (JNU) में दाखिले के लिए तैयार हो जाएं। यह अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं। जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम (JNUEE 2017) ने एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन जेएनयू ने अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के कई कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू कर दिया है। कोई भी इच्छुक आवेदक JNUEE 2017 के लिए आवेदन कर सकता हैं, तो अवसर ना गवाएं आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अप्लाई करें।
आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें...
अहम तिथियां
ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू : 21 मार्च 2017
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट : 5 अप्रैल 2017
एडमिट कार्ड डाउनलोड : मई के पहले हफ्ते में
एंट्रेंस एग्जाम की डेट : 16, 17, 18 और 19 मई 2017
रिजल्ट की घोषणा : 23 जून 2017 (संभावित)
मौखिक परीक्षा के लिए लिखित एग्जाम के आधार पर कैंडिडेट्स की लिस्ट : 10 जुलाई 2017
मेरिट लिस्ट की रिलीज डेट (बिना मौखिक परीक्षा) की संभावित तिथि : 7 जुलाई
मौखिक परीक्षा के साथ मेरिट लिस्ट की रिलीज डेट : 14 जुलाई (संभावित)
आवेदन शुल्क से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं....
फीस का भुगतान :
-कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। यह फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते है।
-BA (Hons.) 1st & 2nd year, M.Phil./MTech/MPH/ Pre-PhD./PhD, MA., MSc, MCA और सभी पार्ट टाइम प्रोग्राम के लिए फीस नीचे दी गई है।
आवेदन शुल्क :
No. of Choices
| General Category including OBC
| SC/ST/PWD/BPL | General Category including OBC
| SC/ST/PWD/BPL | Foreign Nationals |
For 1 Choice | Rs/-400 | Rs/-265 (Rs. 65 for BPL) | Rs/-310 (Rs. 110 for BPL) | Rs/-530 | US$ 35 or Rs/-2,420 |
For 2 Choices | Rs/-575 | Rs/-325 (Rs. 125 for BPL) | Rs/-800 | Rs/-415 (Rs. 215 for BPL) | US$ 75 or Rs/-5,190 |
For 3 Choices | Rs/-750 | Rs/-380 (Rs. 180 for BPL) | Rs/-1000 | Rs/-500 (Rs. 300 for BPL) | US$ 100 or Rs/-6,920 |
रिजर्वेशन प्रतिशत
शेड्यूल कास्ट : 15%
शेड्यूल ट्राइब : 7.5%
ओबीसी कैंडिडेट्स (नॉन क्रिमी लेयरः 27%
पीडब्लूडी: 3%
योग्यता जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
एलिजिबिलटी क्राइटेरिया :
-कैंडिडेट्स को Mphil/Phd प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए किसी भी विषय या लैग्वेज में कम से कम 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।
-MA कोर्स में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंकों के साथ 10+2+3 पैट्रन के अनुसार किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी हो।
-अभ्यर्थी जो BA(Hons.) द्वितीय वर्ष में अपीयर होना चाहते हैं, उन्हें बैचलर फर्स्ट इयर की डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उसके समकक्ष होनी चाहिए।
-जो कैंडिडेटस BA (Hons) फर्स्ट इयर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे 10+2 किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या उसके बराबर हो।
आवेदन करने के लिए आगे की स्लाइड्स में जानें...
अधिक जानकारी के लिए यहां आए
-JNUEE का प्रोस्पेक्टस जानने के लिए इस लिंक https://admissions.jnu.ac.in//Prospectus/JNUEE/JNUEE_Prospectus.html पर क्लिक करें।
-जेएनयू रेजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक https://admissions.jnu.ac.in/ पर जाएं।
-अप्लाई करन के लिए इस लिंक https://admissions.jnu.ac.in/ApplyOnline45664google.aspx पर जाएं।