×

कैट 2016 और ग्राम पंचायत अधिकारी एग्‍जाम शुरू, निगरानी में जुटे 98 मजिस्‍ट्रेट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSC) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी सामान्य चयन पुनर्परीक्षा राजधानी में 98 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित हुई। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक थी। परीक्षा के लिए 51510 कैंडीडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा देश भर के आईआईएम शिक्षण संस्‍थानों में एडमिशन के लिए कैट 2016 की परीक्षा भी राजधानी सहित देशभर में 138 केंद्रों पर हो रही है।

priyankajoshi
Published on: 4 Dec 2016 1:54 PM IST
कैट 2016 और ग्राम पंचायत अधिकारी एग्‍जाम शुरू, निगरानी में जुटे 98 मजिस्‍ट्रेट
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPPSC) द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी सामान्य चयन पुनर्परीक्षा राजधानी में 98 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित हुई। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक थी।

परीक्षा के लिए 51510 कैंडीडेट्स ने रजिस्‍ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा देश भर के आईआईएम शिक्षण संस्‍थानों में एडमिशन के लिए कैट 2016 की परीक्षा भी राजधानी सहित देशभर में 138 केंद्रों पर हो रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी में जनरल अवेयरनेस तो कैट में री‍जनिंग के सवालों ने कैंडीडेट्स केे पसीने छुुड़ा दिए।

ये भी पढ़ें... UPPSC में निकली वैकेंसी, 7 दिसंबर तक कर सकते है आवेदन

तीन सेक्‍शन में पूछे गए थे 100 प्रश्‍न

-बीबीडी से बीबीए कर चुकी शिखा सिंह रॉयल पीजी में एग्‍जाम देनेे आई थीं।

-शिखा ने बताया कि कैट का पेेपर तीन सेक्‍शन में था, जिसे तीन घंटों में हल करना था।

-हर गलत जवाब पर 0.33 मार्क्‍स की निगेटिव मार्किंग भी थी।

-शिखा के मुताबिक रीडिंग कांप्रिहेंशन आसान था तो वहीं लॉजिकल रीजिनिंग काफी ट्रिकी रही।

-वहीं रितिका, अदिति जायसवाल ने बताया कि रीजिनिंग टफ लगी और इंग्लिश ने काफी सहारा दिया।

देश भर में 138 केंद्रों पर हुई परीक्षा

-आईआईएम बैंगलोर के परीक्षा समन्‍वयक राजेंद्र बांदी ने बताया कि आईआईएम संस्‍थानों में एडमिशन के लिए कैट 2016 कराने की जिम्‍मेदारी इस बार आईआईएम बैंगलोर को दी गई है।

-देश के 138 केंद्रों पर इसकी परीक्षा है।

-रॉयल पीजी कालेज, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, अाजाद इंस्‍टीटयूट, ग्‍लोबल ग्रुप ऑफ इंस्‍टीटयूशंस, एनकेएम पब्लिक स्‍कूल, सुभाष पीजी कालेज और महावीर प्रसाद महिला कालेज को सेंटर बनाया गया है।

ये भी पढ़ें... BSF में जॉब्स करने का मौका, 23 दिसंबर तक करें आवेदन

-परीक्षा 2 शिफ्टों में सुबह 9 बजे से और दोपहर 2:30 बजे आयोजित की गई।

- कैंडीडेट्स ने मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन दिए।

- कुछ कैंडीडेट्स के मुताबिक रीजनिंग ने छकाया तो वहीं अंग्रेजी ने हौंसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें... UPSC: इस बार सिविल परीक्षा में जारी नहीं होंगे कागज के एडमिट कार्ड

हाईकाेर्ट के आदेश पर हुई ग्राम पंचायत की परीक्षा

-यूपी अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव ने कहा कि आयोग ने 3587 ग्राम पंचायत अधिकारियों के सामान्‍य चयन के लिए विज्ञापन वर्ष 2015 में निकाला था।

-इसकी लिखित परीक्षा 21 फरवरी 2016 को करवाई गई थी।

-इसके बाद 10 नवंबर को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आयोग को निर्देशित किया कि जिन स्कूलों में पूर्व में इस परीक्षा को डेढ घंटे में ही खत्‍म करवा लिया गया था।

-ऐसे स्‍कूलों में बैठने वाले कैंडीडेट्स का री-एग्‍जाम लिया जाए।

ये भी पढ़ें... UPSC : स‌िविल सर्विस मेन की डेटशीट जारी, ये रहा एग्जाम का शेड्यूल

परीक्षा की निगरानी में लगे हैं 31 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट

-एडीएम प्रशासन हरिकेश चौरसिया ने बताया कि इस परीक्षा को संपन्‍न करवाने के लिए 31 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेटों को तैनात किया गया।

-इसके अलावा 98 स्‍टैटिक मजिस्‍ट्रेटों के साथ पर्याप्‍त पुलिस बल लगाया गया।

-रेलवे ने भी इस परीक्षा को लेकर स्‍टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story