×

CAT 2024: कैट 2024 में आवेदन के लिए वेबसाइट हुई एक्टिव, 1 अगस्त से शुरू होंगे पंजीकरण

cat 2024:कैट का एग्जाम 24 नवंबर को सम्पन्न किया जायेगा और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कैंडिडेट्स का प्रवेश पत्र 4 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 30 July 2024 10:44 AM IST (Updated on: 30 July 2024 5:07 PM IST)
CAT 2024: कैट 2024 में आवेदन के लिए वेबसाइट हुई एक्टिव, 1 अगस्त से शुरू होंगे पंजीकरण
X

CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT) परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. कैट 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो गया हैI जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के इंट्रेस्टेड हैं वे आगामी1अगस्त से CAT 2024 के लिए iimcat.ac.in से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा के आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य हैI कैट 2024 में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है।

कैट 2024 परीक्षा के लिए योग्यता

CAT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए जो कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनके पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष CGPA के साथ अन्य कोई डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी और दिव्यांगजनो के लिए 45% अंक के साथ स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होनी चाहिए।

ये है परीक्षा कार्यक्रम

1- कैट का एग्जाम 24 नवंबर को सम्पन्न किया जायेगा और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कैंडिडेट्स का प्रवेश पत्र 4 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा। अधिकृत सूचना के अनुसार इस बार 2024 में कैट का आयोजन देश भर के 170 शहरों में किया जाएगा I
2-आवेदन के लिए कैंडिड्टे को कुल 5 परीक्षा शहरों के विकल्प चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सीएटी 2024 परीक्षा परिणाम का अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में किया जा सकता है, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे वे आईआईएम में दाखिला लेने योग्य हो जाएंगेI

ये है प्रश्नपत्र पैटर्न

1-CAT के अंतर्गत जो विषय 2024 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं उनमें तीन सेक्शंस शामिल हैं I 1-वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन 2-डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग 3-क्वान्टिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न शामिल हैं। कैंडिडेट के लिए प्रश्नपत्र में कुल 66 प्रश्न होंगे।

2-प्रश्नो का पैटर्न दो तरह का होगा पहला टाइप इन टाइप तो आंसर और मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन जिसके कुल १९८ अंक निर्धारित हैं मास्टर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई करने वालो के लिए देश भर में 21 आईआईएम और 1000 से ज्यादा अन्य संस्थान हैं जो कैट स्कोर को मान्य करते हैंI

आवेदन शुल्क

कैट 2024 में आवेदन करने के लिए श्रेणी के अनुसार अलग अलग फीस तय की गयी है जहां सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 2,500 रुपये है। वहीं , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी को 1,250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क भरना होगा

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story